Mahashivratri Special Story: 1 रात मे बना यह शिव मंदिर, गॉंव बालों ने जब देखा तो उड़ गए होश
मध्यप्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज में आने बाला देवतालाब विन्ध के लोगों के लिए एक बड़ा दर्शनीय स्थल का केंद्र है. सावन के महीने में यहाँ लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. यहां के क्षेत्र वासियों का ऐसा मानना है कि यह मंदिर एक रात में बना था. आइये Mahashivratri Special Story में भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर के बारे में जानतें हैं.
Mahashivratri Special Story: अगर आप किसी ऐसे स्थान के बारे में जानने की इक्षा रखतें हैं जिसकी कुछ अलग कहानी हो, यह फिर किसी मंदिर के पीछे की कहानी जानना चाहतें तो आज हम एक ऐसे शिवमंदिर की बात करेंगे,
जो एक रात से भी कम समय में बनकर तैयार हो गया. आइये Mahashivratri Special Story में भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर के बारे में जानतें हैं.
कहाँ स्थित है एक रात मे बनने बाल शिवमंदिर
मध्यप्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज में आने बाला देवतालाब विन्ध के लोगों के लिए एक बड़ा दर्शनीय स्थल का केंद्र है. सावन के महीने में यहाँ लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. यहां के क्षेत्र वासियों का ऐसा मानना है कि,
ALSO READ: Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा के सबसे करीबी चेतन और शरद को कोर्ट ने भेजा जेल
यह मंदिर एक रात में बना था जिसे भगवान विश्वकर्मा ने खुद बनाया था. जब गांव वाले सुबह उठकर देखें तो यह मंदिर उन्हें बना हुआ मिला.
देवतालाब शिव मंदिर- Mahashivratri Special Story
देवतालाब शिव मंदिर खासकर रीवा और मऊगंज जिले के लोगों के लिए एक बड़ा आस्था का केंद्र है जहां सावन के महीनों में लाखों श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किया जाता है. इसके अलावा महाशिवरात्रि के दिन भी यहां 50 से 60 हजार लोगों द्वारा दर्शन किया जाता है.
ALSO READ: PM Awas Yojana के तहत हितग्राहियों को मिलेगा 250000, नगरीय क्षेत्रों में बनेंगे 10 लाख मकान