Maruti Dzire G NCap Crash Test: लांच के पहले डिजायर का हुआ क्रैश टेस्ट, जानिए कितनी मजबूत है यह सेडान
मारुति सुजुकी अपकमिंग डिजायर (Maruti Suzuki Upcoming Dzire) का लांच 11 नवंबर को होना है लेकिन इस सेडान के लांच के पहले ही डिजायर का क्रेश टेस्ट G NCAP द्वारा (Maruti Dzire G NCap Crash Test) किया गया. जिसका रिजल्ट भी सामने आ गया है. आइये जानतें हैं कि नई डिजायर कितनी सेफ है.
Maruti Dzire G NCap Crash Test: घरेलू बाजार आज भले ही सेडान कारों का मार्केट कम हो गया है लेकिन आज भी एक ऐसी सेडान है जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. हम बात कर रहें हैं Maruti Dzire की, जिसे जल्द ही लांच किया जाएगा.
कार निर्माता कंपनी मारुति अपनी सबसे पॉपुलर सेडान डिजायर के नए जनरेशन को बस कुछ ही दिनों में लांच करने बाली है. आपको बता दें कि इस सेडान का लांच के पहले ही क्रैश टेस्ट भी किया जा चुका है. मारुति सुजुकी अपकमिंग डिजायर (Maruti Suzuki Upcoming Dzire)
का लांच 11 नवंबर को होना है और सेडान के लांच के पहले ही डिजायर का क्रेश टेस्ट G NCAP द्वारा (Maruti Dzire Gobal NCap Crash Test) किया गया. जिसका रिजल्ट भी सामने आ गया है. आइये जानतें हैं कि नई डिजायर कितनी सेफ है.
ALSO READ: Honda Amaze Launch Date: हौंडा अमेज के लांच डेट की जानकारी आई सामने, जानिए कीमत और कब होगी लांच
Maruri Dzire Crash Test
भारत की कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर डिजायर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. कंपनीं इस सेडान को जल्द लांच करने बाली है. लेकिन लांच के पहले ही इस सेडान का G NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया जिसका रिजल्ट भी सामने आ गया है. आइये जानतें है कि Maruti Dzire के Crash Test में क्या रिजल्ट सामने आये.
Maruti Dzire 2024 Crash Test Result
Maruti Dzire 2024 को लांच के पहले कई चरणों में Crash Test किया गया. जिसमें इस सेडान ने सुरक्षा के मामले में बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग हासिल की. आपको बता दें कि नई डिजायर ने सुरक्षा के मामले में पूरे 5 अंक हासिल किये हैं. जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इस सेडान को 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है. आपको बता दें कि यह सेडान (Maruti Dzire) कंपनी की पहली 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग बाली गाड़ी है.
New Dzire from Maruti Suzuki achieves five star rating in Global NCAP voluntary test.
Read the full story here: https://t.co/kSkodw75yK#SaferCarsForIndia pic.twitter.com/2RQShXuwLU
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) November 8, 2024
One Comment