Maruti Suzuki Dzire 2024: कल होगी नई डिजायर लांच, मिलेगा 25kmpl का माइलेज, जानें डिटेल
Maruti Suzuki Dzire 2024 को कल यानी कि 11 नवंबर को लांच किया जाना है. लांच के पहले ही इस सेडान के एक्सटीरियर और इंटीरियर की कई सारी जानकारी सामने आ चुकी है. नई डिजायर में आपको 25kmpl तक का माइलेज मिलेगा, डिजायर की कीमत कितनी होगी और माइलेज कितना मिलेगा आइये जान लेतें हैं
Maruti Suzuki Dzire 2024: घरेलू बाजार की सबसे ज्यादा बिकने बाली सेडान को कल यानी कि 11 नवंबर को लांच किया जाएगा. जिसमे लांच के पहले ही इसकी सभी डिटेल सामने आ चुकी है. इस सेडान की कीमत क्या होगी और इसमें कितना माइलेज मिलेगा आइये डिटेल से जान लेतें हैं.
Maruti Suzuki Dzire 2024 डिजाइन
Upcoming Maruti Suzuki Dzire 2024 के डिजाइन की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट सेडान में कई सारे बदलाब किये गए है. नई डिजायर अपने नए जनरेशन के तौर पर कई सारे फ़ीचर्स ऑफर करती है साथ ही इसका डिजाइन इस बार काफी ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है.
आइये जानतें हैं कि क्या फीचर्स मिल रहे हैं और कीमत कितनी है, नई डिजायर कितने तक का माइलेज देगी, आइये जानतें हैं.
ALSO READ: Toyota Cars Waiting Period: टोयोटा की गाड़ी लेना है तो पहले जान लीजिए कितना करना पड़ेगा इंतजार
Maruti Suzuki Dzire Features
मारुति डिजायर में मिलने बाले फीचर्स की लगभग सभी जानकारी सामने आ चुकी है जिसमे इस सेडान में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, 360 डिग्री कैमरा, नई ग्रिल, न्यू बोनट, न्यू फ्रंट और रियर बम्पर, न्यू टेल लाइट, सनरूफ, रियर AC वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Maruri Suzuki Dzire 2024 Global N CAP Result
5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ यह सेडान मारुति की पहली ऐसी गाड़ी बन गई है जिसमे ग्लोबल एन कैप में 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है.
New Maruti Suzuki Dzire 2024 लांच डेट
मारुति सुजुकी डिजायर 2024 को कल यानी कि 11 नवंबर को लांच किया जाएगा. लांच होने के बाद इस सेडान का मुकाबला Tata Tigor, Hyundai Aura, Upcoming Honda Amaze से होगा.
Maruti Suzuki Dzire 2024 Price
कल लांच होने के बाद इस सेडान के सभी वेरिएंट की कीमत का खुलासा हो जाएगा. उम्मीद है कि मारुति डिजायर की कीमत 6.90 से शुरु होकर 10.50 लाख रुपये एक्स शोरूम तक हो सकती है.
Maruti Suzuki Dzire 2024 Mileage
नई मारुति डिजायर में 1197CC का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 82bhp तक कि पॉवर और 112Nm तक का टार्क जनरेट करेगी. मारुति डिजायर 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आएगी. मैन्युअल के साथ 24.80kmpl और AMT के साथ 25.71kmpl तक का माइलेज मिलेगा. नई डिजायर में CNG का भी विकल्प दिया जाएगा जिसमें आपको 33.73Km/kg तक का माइलेज मिलेगा.
ALSO READ: Honda Amaze Launch Date: हौंडा अमेज के लांच डेट की जानकारी आई सामने, जानिए कीमत और कब होगी लांच
One Comment