Viral Video: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का अनोखा फरमान, गुटखा छोड़ो तभी गांव में लौटेगी बिजली, वीडियो वायरल
Mauganj MLA Pradeep Patel: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फरियादी की मां से बातचीत करते हुए कह रहे हैं कि जब आपका बेटा गुटका और तंबाकू छोड़ देगा तभी गांव में ट्रांसफार्मर लगेगा
Viral Video: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj MLA Pradeep Patel) जो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं कुछ दिन पूर्व एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाया था, जिसमें वह मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सामने दंडवत होकर नशा कारोबारी को पुलिस द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाया था, इस वीडियो के बाद एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक प्रदीप पटेल कह रहे हैं कि हम सब का काम करते हैं लेकिन गुटखा, तंबाकू और गांजा वालों का काम नहीं करते हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज नगर में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, व्यापारियों ने कहा भेदभाव पूर्ण हुई कार्यवाही
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj MLA Pradeep Patel) जो अपने कार्यालय में बैठे हुए थे तभी एक फरियादी गांव में ट्रांसफार्मर जलने की समस्या लेकर विधायक प्रदीप पटेल के पास पहुंचा, फरियादी ने विधायक प्रदीप पटेल से कहा कि गांव में ट्रांसफार्मर जला हुआ है पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है.
फरियादी की बात सुनते हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की नजर जब पड़ी तो उन्होंने देखा कि विजय (फरियादी) ने मुंह में गुटका भर रखा है, इसके बाद विधायक ने ट्रांसफार्मर की समस्या का निराकरण करने से पहले सीधा फरियादी विजय की मां को फोन कर दिया.
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने फोन पर फरियादी की मां से बातचीत की और कहा कि आपका बेटा गुटका तंबाकू खाता है, गांव में जले ट्रांसफार्मर की शिकायत हमारे पास लेकर आया है लेकिन जब तक यह गुटका नहीं छोड़ेगा तब तक गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा.
मऊगंज भाजपा विधायक का अनोखा फरमान गुटका छोडो तभी गांव में लौटेगी बिजली.. वीडियो वायरल#ViralVideos #MLA #pradeeppatel #MPNews pic.twitter.com/7eJRwBa6lm
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) November 8, 2024
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल कई बार मंच से भी लोगों को गुटखा तंबाकू और शराब का सेवन न करने के बयान को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. हालांकि यह वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग इसे विधायक प्रदीप पटेल का अनोखा फरमान बता रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि विधायक के द्वारा अच्छी पहल की जा रही है.
2 Comments