Mauganj New Collectorate Office: 34 करोड रुपए की लागत से बनेगा मऊगंज संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, 2 वर्ष में तैयार होगी बिल्डिंग
Mauganj New Collectorate Office: मऊगंज जिले में 34 करोड रुपए की लागत से बनेगा संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, मध्य प्रदेश भवन विकास निगम को मिली जिम्मेदारी

Mauganj New Collectorate Office: मऊगंज जिला वासी 15 अगस्त 2025 को जिले की दूसरी वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं, 2 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जिले वासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है, क्योंकि मऊगंज संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन (Mauganj New Collectorate) के लिए 34 करोड रुपए की राशि आवंटित कर दी गई है इसके अलावा निर्माण एजेंसी को भी जवाबदारी मिल चुकी है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत आरक्षक के परिवार को दिया 10 लाख का चेक
2 वर्ष में तैयार होगा Mauganj New Collectorate Office
मऊगंज संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन 2 वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा. इसके निर्माण के लिए कुछ महीने पूर्व भूमि भी चिन्हित कर ली गई है, दरअसल जिला बनने के पहले मऊगंज कलेक्ट्रेट के लिए वार्ड क्रमांक 11 औद्योगिक नगरी के समीप भूमि चिन्हित की गई थी, जिसमें बदलाव किया गया था. इसके बाद अब भूमि नंबर 3696/1/3454/4 रकवा 8.9 हेक्टर यानी 22 एकड़ भूमि में भव्य और संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन बनाया जाएगा जिसके लिए नई तहसील के समीप भूमि को चिन्हित किया गया है.
इन्हें मिली निर्माण कार्य की जिम्मेदारी
मऊगंज संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन (Mauganj New Collectorate Office) के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी “मध्य प्रदेश भवन विकास निगम” को सौंपी गई है, यह भवन 34 करोड रुपए की लागत से बनाया जाएगा, जिसे 2 वर्ष के भीतर तैयार कर लिया जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक कार्य कर लिए गए हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
एक ही छत में संचालित होंगे सभी कार्यालय
मऊगंज जिले में संयुक्त कलेक्ट्रेट (Mauganj New Collectorate Office) भवन बनने जा रहा है जिसका अर्थ है कि मऊगंज जिले के समस्त सरकारी कार्यालय एक ही छत के नीचे संचालित होंगे, जिससे आम लोगों को कार्यालय खोजने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. क्योंकि कलेक्ट्रेट परिसर में ही सभी विभाग के कार्यालय संचालित होंगे.