Mauganj News: उत्सव की तरह मनायें बेटी का जन्म: मऊगंज के हनुमना हाटा गांव में गूंजा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
मऊगंज: बेटी जन्म पर उत्सव, बाल विवाह पर लिया गया संकल्प,हनुमना के हाटा गांव में गूंजा ‘बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ का संदेश

Mauganj News: मऊगंज जिले में हनुमना महिला एवं बाल विकास परियोजना क्रमांक–2 के तत्वाधान में आज मंगलवार 6 जनवरी को ग्राम पंचायत हाटा हनुमना में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका भ्रूण हत्या पर रोक बाल विवाह उन्मूलन और बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना रहा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिला बनेगा हाईटेक, इन 40 स्थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
परियोजना अधिकारी शंखधर त्रिपाठी ने “स्वागत लक्ष्मी कार्यक्रम” के तहत बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया, वहीं विकासखंड समन्वयक सर्वेश सिंह गहरवार ने “बेटी नारी चौपाल” के माध्यम से नारी सशक्तीकरण और बच्चियों की पढ़ाई में माता-पिता की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया.
ALSO READ: मध्यप्रदेश में बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, Third Rail Line से 35 लाख यात्रियों को मिलेगी राहत
सायंकाल 4 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं ने बघेली लोकगीत गाकर बेटी जन्मोत्सव मनाया और शपथ लेकर बाल विवाह रोकने का संकल्प लिया, इस मौके पर सेक्टर पर्यवेक्षक परमानंद गुप्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं, गर्भवती व धात्री महिलाएं तथा बड़ी संख्या में किशोरियां उपस्थित रहीं.






One Comment