Mauganj News: मऊगंज जिले में जननी 108 एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट, अस्पताल में कराया गया भर्ती
बच्चे को झटका लगने पर एंबुलेंस चालक की पिटाई, सरदमन गांव में जननी 108 कर्मी से मारपीट, मऊगंज अस्पताल में भर्ती

Mauganj News: मऊगंज जिले में एंबुलेंस चालक से मारपीट का मामला सामने आया है जिसके बाद पीड़ित एंबुलेंस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जानकारी के अनुसार यह पूरा घटनाक्रम जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत सरदमन गांव में घटित हुआ, आपको बता दें की चंद्र मोहन पटेल पुत्र कुंज बिहारी पटेल निवासी मलैगवा जो हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जननी 108 एम्बुलेंस का वाहन चालक है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर ने दो BMO को पकड़ाया नोटिस, 21 जनवरी तक प्रस्तुत करना होगा जवाब
चंद्र मोहन पटेल आज सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हनुमना अस्पताल से मरीज को लेकर हरई की ओर जा रहे थे, सरदमन गांव पहुंचते ही सड़क पर अचानक एक बच्चा आ गया। बच्चे को बचाने के प्रयास में चालक ने एंबुलेंस को पटरी की ओर मोड़ दिया, जिससे बच्चे को हल्का झटका लग गया.
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, गंभीर रूप से घायल चालक को पहले हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे मऊगंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां घायल एंबुलेंस चालक का इलाज जारी है.
ALSO READ: Maihar News: मैहर में आठवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, भीड़ ने पत्थर मारकर बचाई जान





