Mauganj News: कार्य क्षेत्र से लापता जमुहरा हल्का पटवारी सपना नामदेव, दफ्तरों में तलाश कर रहे किसान
मऊगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत हल्का पटवारी जमुहरा "सपना नामदेव" पिछले लगभग एक महीना से अपने कार्य क्षेत्र से लापता चल रही है, जिसके कारण स्थानीय किसान पटवारी महोदया सपना नामदेव की तलाश करने दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं.

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज को जिला बने लगभग 2 वर्ष का समय बीत चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी अब तक अधिकारी कर्मचारी रीवा अथवा अपने घर से कार्यालय चला रहे हैं, कई ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं जो हफ्ते में एक बार टीएल बैठक में कलेक्टर के सामने प्रस्तुत होकर हफ्ते भर के लिए गायब हो जाते हैं, इसी तरह का हाल राजस्व विभाग का भी है..
दरअसल मऊगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत हल्का पटवारी जमुहरा “सपना नामदेव” पिछले लगभग एक महीना से अपने कार्य क्षेत्र से लापता चल रही है, जिसके कारण स्थानीय किसान पटवारी महोदया सपना नामदेव की तलाश करने दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं.
समस्याओं में उलझे किसान
मऊगंज जिले के किसान अब तक खाद न मिलने की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन अब किसान जमीन संबंधित समस्याओं में उलझे हुए हैं, जमुहरा हल्का अंतर्गत आने वाले किसान पिछले एक महीने से पटवारी महोदया सपना नामदेव के आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पटवारी सपना नामदेव ना तो कलेक्ट्रेट कार्यालय में मिल रही हैं, ना ही तहसील कार्यालय में, इसके अलावा ना ही सपना नामदेव के मुख्यालय का पता है.
फार्मर आईडी बनवाने के लिए भटक रहे किसान
सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किसान फार्मर आईडी होना अनिवार्य है, जिसके लिए केवाईसी सत्यापन कराया जाता है, इसे लेकर मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन के द्वारा एक विशेष अभियान भी चलाया गया था. जिससे किसानों को समय पर “पीएम किसान सम्मन निधि” का पैसा मिल सके.
लेकिन इसके बावजूद भी जमुहरा हल्का में यह अभियान धरा का धरा रह गया, क्योंकि पिछले एक महीने से हल्का पटवारी सपना नामदेव लापता चल रही है, जिसके कारण किसान फार्मर आईडी बनवाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.





