Madhya PradeshRewa news
Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने जारी किया आदेश, राजेश पटेल को मिली हनुमना थाने की कमान
पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने थाना प्रभारी की किये नई पदस्थापन राजेश पटेल को मिली हनुमना पुलिस थाने की कमान

WhatsApp Group
Join Now
Mauganj News: हनुमना थाना प्रभारी राजेश पटेल बनाये गये है।पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेंद्र जैन ने आदेश जारी करते हुऐ पुलिस लाईन मऊगंज मे पदस्थ राजेश पटेल को हनुमना थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ किया गया है.
हनुमना पुलिस थाना बिगत माह से प्रभारी विहीन चल रहा था. पिपराही चौकी प्रभारी प्रज्ञा पटेल हनुमना थाना प्रभारी के रुप मे कार्य कर रही थी. अभी हाल ही मे राजेश पटेल का राज्य शासन ने सतना से मऊगंज पुलिस लाइन के लिए स्थानांतरण किया था.
एक सप्ताह पूर्व ही राजेश पटेल मऊगंज पुलिस लाईन मे आमद दिये थे अब उन्हें हनुमना पुलिस थाने की कमान सौंपी गई है.
MP Board Exam: 6 मार्च से शुरू होगी 5वी और 8वीं की बोर्ड परीक्षा, 25 लाख से ज्यादा छात्र होंगे सामने