Mauganj Prayagraj Highway: मऊगंज से कटरा तक बनेगा फोर लाइन हाईवे, प्रयागराज तक का सफर होगा आसान
MP State Highway 24: मऊगंज से कटरा मार्ग अब हाईवे में तब्दील होगा जहां अब टू लेन की जगह फोरलेन सड़क का निर्माण होगा, जिसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है
Mauganj Prayagraj Highway: मऊगंज जिला बन चुका है और यही से सिंगरौली सीधी से प्रयागराज का रास्ता भी गुजरता है लेकिन मऊगंज से कटरा (Mauganj To Katra Highway) तक 39 किलोमीटर का यह मार्ग टू लाइन है जिसके कारण काफी लंबे अरसे से इसे फोर लाइन करने की मांग चली आ रही थी, आखिरकार इस मांग को सरकार ने संज्ञान लेते हुए इस पूरे मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित कर दिया है.
मऊगंज शहर से लेकर कटरा तक कुल 39 किलोमीटर का मार्ग मध्य प्रदेश स्टेट हाईवे 24 के अंतर्गत 4 लाइन में तब्दील किया जाएगा, इसके प्रस्ताव को मंजरी तो मिल गई है अब इसमें टेंडर संबंधित प्रक्रिया चल रही है माना जा रहा है कि जल्द ही टेंडर का कार्य पूरा होने के बाद इसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
इस हाइवे के निर्माण कार्य का गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है इस हाइवे को पांच जिलों से जोड़ा जाएगा जिसमें से मऊगंज रीवा सतना सीधी शहडोल उमरिया सहित 6 जिले शामिल है स्टेट हाईवे के तहत 304 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कराया जाएगा.
ALSO READ: MP Gold Rate Today: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रातों-रात सस्ता हुआ सोने का दाम
प्रयागराज का सफर होगा आसान – Mauganj To Katra Highway
मऊगंज कटरा सड़क मार्ग व्यस्ततम मार्ग की श्रेणी में आते हैं जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे वाहन से लेकर भारी वाहन भी गुजरते हैं, इसी सड़क मार्ग से गिट्टी, बालू लोड करके भारी वाहन उत्तर प्रदेश जाते हैं जिसके कारण इस मार्ग को फोर लाइन में तब्दील करने की मांग वर्षो से चली आ रही थी यह 39 किलोमीटर का मार्ग बन जाने के बाद प्रयागराज तक का सफर आसान होगा.