Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत आरक्षक के परिवार को दिया 10 लाख का चेक
पुलिस अधीक्षक द्वारा हनुमना थाने में पदस्थ दिवंगत आरक्षक अजय यादव के परिवार को प्रदान किये 10 लाख की आर्थिक सहायता

Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने हनुमना पुलिस थाने में पदस्थ दिवंगत आरक्षक की पत्नी को आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया है, दरअसल मऊगंज जिले के हनुमना पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक अजय यादव जो गंभीर बीमारी का सामना कर रहे थे.
अजय यादव का काफी समय तक अस्पताल में इलाज जारी रहा लेकिन सेवाकाल के दौरान ही 4 जून 2025 को आरक्षक अजय यादव का दुखद निधन हो गया, अजय यादव के जाने के बाद उनका परिवार बिखर गया और पीछे बीवी बच्चे रह गए, इस दौरान मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने आर्थिक सहायता के रूप में शोकाकुल परिवार को 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया है.
पुलिस अधीक्षक मऊगंज के द्वारा सहानुभूति एवं सहयोग के रूप में पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की ओर से स्वर्गीय अजय यादव की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा यादव को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से प्रदान किया गया.
ALSO READ: Mauganj News: कक्षा में पढ़ते समय सर पर गिरा छत का प्लास्टर, संजय गांधी अस्पताल पहुंची छात्रा
परिवारजनों के साथ खड़ा है पुलिस विभाग – मऊगंज एसपी
पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप कुमार सोनी ने परिवार से कहा कि पुलिस विभाग शहीद या दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिवारजनों के साथ सदैव खड़ा है, और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगा. उन्होंने श्रीमती सीमा यादव और परिजनों को भरोसा दिलाया कि विभाग भविष्य में भी हर आवश्यक सहयोग हेतु उपलब्ध रहेगा.
ALSO READ: Samsung Galaxy S24 FE की कीमत धड़ाम से नीचे, अब कम वजट वाले भी ले सकेंगे यह स्मार्टफोन