Business News

Mistsubishi Coming Back To India: भारत में जल्द आने वाली है जापान की यह कंपनी, फिर मचाएगी तहलका

Mitsubishi जल्द भारत में आने की तैयारी कर रही है. फिर से भारत मे तहलका मचाने के लिए Pajero को लांच कर सकती है

Mistsubishi Coming Back To India: Mitsubishi एक प्रमुख जापानी कार कंपनी है. यह कंपनी उन कंपनियों में से एक है, जिसने कभी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जबरदस्त नाम हासिल किया था. लेकिन बाद में समय के हिसाब से खुद को अपडेट नही कर पाई जिसकी वजह से भारतीय ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में असफल रही. परिणाम यह निकला कि भारत को छोड़ कर जाना पडा.

Mistsubishi Coming Back To India: जल्द आने बाली है भारत मे यह कंपनी, फिर मचाएगी तहलका

लेकिन अब खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि Mitsubishi दोबारा से भारत मे अपना कदम रखने बाली है और इस खबर पर भरोसा इस लिए भी किया जा सकता है क्योंकि कंपनी ने टीवीएस मोबिलिटी के साथ हाथ मिलाया है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी टीवीएस मोबिलिटी में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

इस निवेश के परिणामस्वरुप Mitsubishi, टीवीएस मोबिलिटी में करीब 32 परसेंट का स्टेक हासिल करेगी.इस कंपनी की Pajero और Lancer काफी जबरदस्त गाड़ियां थी. इस दोनो गाड़ियों की वजह से Mitsubishi ने भारतीय बाजार में अपना काफी नाम बनाया था. अगर यह कंपनी भारत मे आती है तो यह भारत ने अपनी सबसे फेमस गाड़ी पजेरो को लांच कर सकती है.

Mistsubishi Coming Back To India: जल्द आने बाली है भारत मे यह कंपनी, फिर मचाएगी तहलका

इन दोनों कंपनियों के बीच ज्वाइंट वेंचर का मकसद पैसेंजर कारों और कमर्शियल व्हीकल्स को लेकर दोनों पार्टीज के विजन को आगे बढ़ाना है. Mistsub और TVS के जॉइंट बेंचर से 15000 करोड रुपए का राजस्व को हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है.

यह सारी कंपनियों को पता है की ऑटोमोबाइल मार्केट में अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरा सबसे बड़ा बाजार है इसलिए हर कंपनियों की नजर भारत पर है. इसी का उदाहरण यह भी है कि फोर्ड भी दोबारा से भारत में आने की तैयारी कर रही है. फोर्ड ने अपनी Endeavour और Mustang Match E के पेटेंट को भारत में रजिस्टर कराया है.

एक बयान में यह भी कहा गया कि Mistsub भारतीय बाजार पर गौर से अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनी द्वारा बयान में यह भी कहा गया है कि भारतीय बाजार के बिस्तार की गुंजाइश पड़ोसी बाजारों की तुलना में अधिक है. यहां पर मित्सुबिशी पहले भी मौजूद रह चुकी है. कंपनी टीवीएस से हाथ मिलाकर डिजिटल समाधान, कनेक्टेड मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस करेगी.

खबरों की माने तो कंपनी फिलहाल निवेश मंजूरी का इंतजार कर रही है. अगर जल्द मंजूरी मिल गई तो कंपनी जल्द कर्मचारियों की भर्ती को भी शुरू कर देगी. इसके साथ ही कंपनी मित्सुबिशी डीलरशिप की भी स्थापना को भी शुरू करेगी.

Mitsubishi अपनी कारों की डिलिवरी 2024 से ही शुरू कर सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि अगर सब कुछ सही रहा तो इसी साल से कंपनी अपने कारों की बिक्री को शुरू कर सकता है. मंजूरी मिलने पर कंपनी सबसे पहले कर्मचारियों की भर्ती शुरू करेगा उसके बाद कंपनी मित्सुबिसी डीलरशिप की स्थापना को भी शुरु करेगा.

Mitsubishi ने 26 साल पहले भारत मे अपना पहला कदम रखा था.

इस कंपनी ने भारत में तकरीबन 26 साल पहले हिंदुस्तान मोटर्स के साथ हाथ मिलाकर अपना पहला कदम रखा था. हिंदुस्तान मोटर्स द्वारा मित्सुबिशी की कारों की मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली की जाती थी. इसके बाद कंपनी ने भारत के कई कारों को लांच किया था. इस कंपनी की पजेरो और लांसर काफी ज्यादा भारत में पॉपुलर हुई थी.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!