Business NewsMadhya Pradesh

MP News: मध्य प्रदेश के इन शहरों में बनाए जाएंगे रिंग रोड, जाम से मिलेगा छुटकारा

MP Ring Road Project: मध्य प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक फैसला 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में बनाए जाएंगे रिंग रोड, जाम से मिलेगा छुटकारा

WhatsApp Group Join Now

MP News: मध्य प्रदेश सरकार लगातार विकास की रफ्तार को बढ़ाने में लगी हुई है और जाहिर सी बात है कि जब विकास की बात होगी तो वैसे में सड़के अहम रोल निभाती है, लिहाजा अब तक 3.50 लाख किलोमीटर का सड़क नेटवर्क मध्य प्रदेश में तैयार हो चुका है, इसी बीच सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कहां है कि 1 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में रिंग रोड (MP Ring Road Project) भी बनाए जाएंगे.

सरकार की मनसा है कि मध्य प्रदेश में वर्ष 2047 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लाइन किया जाएगा, इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा दी गई है, इतना ही नहीं बल्कि ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट (GIS) के दौरान भी सड़क विकास में निवेश पर भी चर्चा हुई है.

ALSO READ: Rewa News: महाकुंभ के दौरान मालामाल हुए रीवा और मऊगंज जिले के Toll Plaza, अब तक हुई इतनी कमाई

औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां होंगी सुगम 

ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 2025 के दौरान सड़क विकास में निवेश पर गहन चर्चा की गई, इसके अलावा कहा गया कि राज्य सरकार बहू मॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की ओर फोकस कर रही है और अच्छी सड़कों की वजह से औद्योगिक एवं आर्थिक विकास सुगम होगा.

जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि 1 लाख से अधिक जनसंख्या वाले ऐसे शहर जहां भारी वाहनों की वजह से जाम की स्थिति निर्मित होती है और वाहनों की रफ्तार धीमी होती है ऐसे शहरों में रिंग रोड (MP Ring Road Project) बनाए जाएंगे, इसी तरह से बड़े शहरों में एलिवेटेड कॉरिडोर का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा.

ALSO READ: PM Kisan Samman Nidhi: रीवा जिले में किसानों के खाते में भेजे गए 38 करोड़ 49 लाख रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!