Hemant Khandelwal: हेमंत खंडेलवाल बने मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री ने जमा किया नामांकन
MP BJP New President Hemant Khandelwal: हेमंत खंडेलवाल को मिली मध्य प्रदेश भाजपा की कमान, 2008 में पहली बार शुरू की थी राजनीति, जानिए पूरा राजनीतिक सफर

MP BJP New President Hemant Khandelwal: मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम की चर्चा पर अब विराम लग चुका है, पिछले कई महीनो से लगातार सिर्फ अनुमान लगाया जा रहे थे, लेकिन आखिरकार जुलाई महीने में भाजपा को नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम मिल चुका है, बीडी शर्मा जो अब तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे और एक्सटेंशन पर चल रहे थे, लेकिन अब उनकी जगह हेमंत खंडेलवाल ने ले ली है.
भाजपा के द्वारा आधिकारिक तौर पर अभी हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष (MP BJP Pradesh Adhyaksh Hemant Khandelwal) बनाए जाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव का इशारा मिलते ही उन्हें मंच पर बुलाया गया, मुख्यमंत्री ने उनकी पीठ पर हाथ रखा और इस दौरान सीएम मोहन यादव सहित धर्मेंद्र प्रधान, सरोज पांडे के सामने उन्होंने नामांकन दाखिल किया.
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल कौन है..?
मध्य प्रदेश में अब लोगों के बीच तेजी के साथ यह चर्चा हो रही है कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल कौन हैं..? तो बता दें कि हेमंत खंडेलवाल भाजपा के एक साफ सुंदर छवि वाले नेता होने के साथ-साथ संघ के सक्रिय कार्यकर्ता भी है.
2008 में पहली बार बने थे सांसद
हेमंत खंडेलवाल ने 2008 में अपने राजनीति की शुरुआत की थी, जब बैतूल लोकसभा सीट से उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल चुनाव जीत कर सांसद बने और फिर 2008 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद हेमंत खंडेलवाल पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हुए, पिता के निधन के बाद 2008 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और भारी मतों से चुनाव जीत कर सांसद बने थे.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में पोषण आहार घोटाला..! जांच के लिए सैंपल भेजे गए भोपाल
Hemant Khandelwal 2013 में पहली बार बने विधायक
सांसद के बाद 2013 के विधानसभा चुनाव में हेमंत खंडेलवाल बैतूल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक चुने गए और दोबारा से 2023 में भी वह बैतूल के ही विधायक हैं. हेमंत खंडेलवाल भाजपा के दिग्गज नेता होने के साथ-साथ संघ के काफी करीब माने जाते हैं, इसके अलावा साफ छवि भी उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की प्रमुख वजह बताई जा रही है.
One Comment