MP Gobar Gomutra Scam: एमपी में गोबर-गोमूत्र पर रिसर्च के नाम पर ₹3.5 करोड़ का घोटाला, सरकारी फंड से किया खूब सैर सपाटा
मध्यप्रदेश में एक हैरान कर देने वाला घोटाला सामने आया है. जिम्मेदारों ने गोबर-गोमूत्र के नाम पर छोटा-मोटा नही बल्कि साढ़े 3 करोड़ का घोटाला कर डाला. -MP Gobar Gomutra Scam

MP Gobar Gomutra Scam: मध्यप्रदेश में अभी तक आपने कई तरह के घोटाले सुने होंगे जैसे पेंट घोटाला, ड्राई फ्रूट, टेंट घोटाला, कई बड़े बड़े घोटाले जैसे व्यापम घोटाला, डम्फर घोटाला, लेकिन अभी तक आपने “गोबर-गोमूत्र घोटाला” नहीं सुना होगा.
आपको बता दें कि जबलपुर में एक ऐसा ही घोटाला सामने आया है. जो अभी तक हुए सभी अनोखे घोटालों को पीछे छोड़ दिया है. आप जानकर अचंभित हो जायेगें लेकिन जिम्मदारों ने गोबर गोमूत्र के नाम पर साढे 3 करोड़ डकार गए.
पंचगव्य योजना के तहत जिम्मदारों ने डकारे साढ़े 3 करोड़
आपको बता दें कि साल 2011 में पंचगव्य योजना के तहत विश्वविद्यालय ने गाय के गोबर, गोमूत्र और दूध से कैंसर और टीबी जैसी बीमारियों पर रिसर्च के नाम पर सरकार से 8 करोड़ की डिमांड की थी, लेकिन 3 करोड़ 50 लाख स्वीकृति किए गए. 10 साल के बाद भी यूनिवर्सिटी बीमारियों का इलाज खोजने में नाकाम रही.
यह भी पढ़ें: Mp News: 3 लाख सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक, 2 महीने तक नही ले सकेंगे अवकाश
अधिकारियों ने सरकारी फंड से किया खूब अय्याशी
वेटरनरी विश्वविद्यालय की टीम ने सरकारी फंड का इस्तेमाल करके खूब सैर सपाटा एवं जमकर मौज की. मुंबई, गोवा, हैदराबाद, बैंगलोर, कोलकाता, कोच्चि समेत देश के कई बड़े-बड़े शहरों में खूब एन्जॉय किया. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जाने के लिए बिना AC कोच के पहले बात नही होती थी.

सरकारी फंड से खरीदी कार-MP Gobar Gomutra Scam
सरकारी फंड से मौज तो चल ही रही थी, बस कमी कार की लग रही थी तो साढ़े सात लाख की कार खरीद डाली. डीजल और मरम्मत में 8 लाख रुपये खर्च कर डाले. जबलपुर समेत भिंड, मुरैना समेत कई जिलों के किसानों को ट्रेनिंग भी दे दी.
यह भी पढ़ें: Rewa News: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के गृह ग्राम में चोरी की बड़ी वारदात, पुलिस ने दर्ज किया मामला
MP Gobar Gomutra Scam में कई अधिकारी और कर्मचारी बेनकाब
हालही में कलेक्टर को इससे जुड़ी एक शिकायत मिली. जांच की गई तो करोड़ो रूपये का घोटाला (MP Gobar Gomutra Scam) सामने आया. विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच में पूरा सच सामने आया. अब तक की जांच में कई अधिकारी और कर्मचारी दोषी पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Mp News: भोपाल के ग्राउंड वॉटर में मिला इंदौर जैसा ई-कोलाई बैक्टीरिया, लोगों में दहशत का माहौल
One Comment