मर्सिडीज का सपना दिखाकर बेरोजगार लोगों के साथ ठगी, रीवा पुलिस के पास पहुँचा मामला
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बेरोजगार लोगों को मर्सिडीज का सपना दिखाकर और बेरोजगार को रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसकी लोगों ने थाने पहुँच कर शिकायत की है.

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमे मर्सिडीज का सपना दिखाकर बेरोजगार लोगों के साथ ठगी की जा रही थी. पहले लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाये जाते थे और जुडने के नाम पर पैसे ले लिए जाते थे.
यह पूरा खेल स्मार्ट वेरी सुपर लिमिटेड नाम की प्राइवेट कंपनी द्वारा किया जा रहा था. जो लगातार शहर में ही अपना स्थान बार-बार बदलती रहती थी.
आज रविवार को करीब 50 की संख्या में युवक और युवतियां रीवा के समान थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में कहा गया कि उनके साथ नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर मर्सिडीज और नौकरी का सपना दिखाकर 15-15 हजार रुपये लिए गए.
लोगों का कहना है कि कंपनीं ने 10-10 हजार वेतन देने का वादा किया था लेकिन कुछ ही दिन में कंपनीं ने ऑफिस बदल लिया और कंपनीं के लोग भी गायब होने लगे.
ALSO READ: Ladli Behna Yojna: लाडली बहनों के खातें में नही पहुंची 23वीं क़िस्त, क्या मिलेंगे ज्यादा पैसे?
बार-बार बदलती रहती थी ऑफिस की लोकेशन
शिकायत कर्ता मनीषा के द्वारा बताया गया की पहले ऑफिस सिरमौर चौराहे के पास था फिर उसे ज्ञानस्थली के पास शिफ्ट किया गया और अब कॉलेज चौराहे के पास शिफ्ट कर दिया गया. शिकायत करने आये लोगों का कहना है कि,
उन्हें कंपनीं द्वारा जाल में फंसाने के बाद कंपनीं उन्हें और लोगों को जोड़ने के लिये कहती थी और इस तरह चेन सिस्टम के साथ ठगी का व्यापार चलाया जाता था.
समान थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है मामले में सत्यता सामने आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी