MP News: घी को लेकर सास-बहू के बीच विवाद, जहरीली दवा खाकर दिया जान
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक छोटे से परिवारिक विवाद की वजह से बहू ने जहरीली दवा खाकर जान दे दिया. MP News

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. इमलाडी गांव में रहने वाली एक 28 साल की सोनम जादव ने एक मामूली सी बात पर जहरीली दवा पीकर अपनी जान दे दी. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है.
2018 में हुई थी सोनम की शादी
सोनम जादव की शादी 2018 में तनपाल यादव के साथ हुई थी. शुरुआती सालों में सब कुछ ठीक चल रहा था. दोनों के 2 बच्चे भी है. लेकिन धीरे-धीरे परिवार में मनमुटाव चलने लगा. सोनम ने अलग खाना बनाना शुरू कर दिया. पति अक्सर झगड़े खत्म करने की कोशिश करता था. लेकिन विवाद की स्थित बनी ही रही.
मां को एक्स्ट्रा घी देने पर बढ़ा विवाद –MP News
घटना वाले दिन तनपाल की मां ने अपने बेटे तनपाल से कहा कि वे थोड़ा बहू से घी मांगकर लाए. शुरुआत में सोनम ने मना किया लेकिन तनपाल के समझाने पर करीब 100 ग्राम घी दे दिया. कुछ देर बाद तनपाल ने अपनी मां को थोड़ा और घी दे दिया. इसी बात पर विवाद शुरू हो गया जो तनपाल के समझाने के बाद भी शांत नही हुआ.
गुस्से और दुख में सोनम ने खाई जहरीली दवा –MP News
इस पूरे कहासुनी से गुस्से और दुख में सोनम को कुछ नही समझ आया और घर मे रखी जहरीली दवा पी ली. कुछ ही देर में सोनम के मुंह से झाग निकलने लगा और वे बेहोश हो गईं. पति और पड़ोसी उन्हें पहले पचवाली अस्पताल और फिर जिला अस्पताल शिवपुरी ले गए. लेकिन डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि रास्ते मे ही उनकी मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: पंडित Dhirendra Krishna Shastri का बड़ा बयान, RSS को लेकर कह दी बड़ी बात






One Comment