Madhya Pradesh

MP Politics News: मोहन यादव की सरकार में अधिकारी हुए बेलगाम, अब खतरे में पड़ी मुख्यमंत्री की कुर्सी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार में अधिकारियों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं इसके बाद अब भाजपा विधायक खुद अपने सरकार में ही नाराज दिखाई दे रहे हैं

MP Politics News: मध्य प्रदेश में जब मोहन यादव को CM की कुर्सी पर बैठाया गया तो ऐसा लगा कि वह पूरे प्रदेश को शिवराज से भी बेहतर ढंग से चलाएंगे, इसी उम्मीद के साथ मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया लेकिन मध्य प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और भय के वातावरण ने पार्टी आला कमान को भी अपने इस फैसले पर सोचने को मजबूर कर दिया है.

मध्य प्रदेश में अब तक आर्थिक संकट से मोहन यादव उबर नहीं पाए थे कि अब उन्हीं के सरकार के विधायक चीख-चीख कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. और इन विधायकों की चीख ने अब भाजपा के बड़े नेताओं के कान खड़े कर दिए हैं.

ऐसा लग रहा है जैसे अब मोहन सरकार में पुलिस अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं पिछले दिनों मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि रीवा आईजी और मऊगंज एडिशनल एसपी नशा व्यापारियों से जुड़े हुए हैं और उनके क्षेत्र में खुलेआम नशा बिक रहा है विधायक प्रदीप पटेल ने अपनी सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि मेरे ऊपर तीन बार हमला हो चुका है.

तो वहीं दूसरी तरफ बृजबिहारी पटेरिया जो कि देवरी से विधायक है उन्होंने पुलिस पर FIR ना लिखने और मनमानी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा लिख दिया, इसी तरह से विजय राघवगढ़ विधायक संजय पाठक को भी इन दोनों डर सता रहा है संजय पाठक का कहना है कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे कोई उनका बहुत दिनों से पीछा कर रहा हो. भाजपा विधायकों को अब मोहन सरकार में सक्रिय हुए माफियाओं से जान का खतरा सता रहा है क्योंकि कई विधायक अपने-अपने क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान चला रहे हैं हो जो तस्करों को रास नहीं आ रहा है.

सबसे बड़ी बात यहां पर यह है कि मंत्री गोपाल भार्गव अपनी ही सरकार के दौरान बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि वर्तमान परिवेश में क्या हम रावण दहन के अधिकारी हैं? जब डबल इंजन की सरकार में भाजपा के विधायकों को इस कदर डर सता रहा है तो आप समझ सकते हैं कि आम जनता का क्या हाल होगा.

इसी बीच कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश के इन विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले ली है, भाजपा विधायकों द्वारा अपनी सरकार से नाराजगी और माफियों से रक्षा मामले को लेकर कांग्रेस ने सियासी हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा विधायकों की रक्षा कांग्रेस करेगी। मामले को लेकर इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर पोस्टर चस्पा ने किए हैं.

कांग्रेस ने भाजपा विधायक प्रदीप पटेल, अजय विश्नोई, गोपाल भार्गव और बृजबिहारी पटेरिया के पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में लिखा “माफियाओं से भाजपा विधायको की रक्षा करेगी कांग्रेस”। शहर के कांग्रेस कार्यालय पर लगे पोस्टर को लेकर लोग चुटकी ले रहे है।

दरअसल अजय बिश्नोई ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के कारनामे को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि “प्रदीप जी, आपने सही मुद्दा उठाया है पर क्या करें पूरी सरकार ही दंडवत है शराब ठेकेदारों के आगे”. दरअसल यह पूरा मामला शराब और कोरेक्स सहित कई तरह के नसों से जुड़ा हुआ मध्य प्रदेश इन दिनों नशे की चपेट में है और उसमें सबसे आगे नंबर वन पर विंध्य क्षेत्र चल रहा है विंध्य क्षेत्र के जिलों में खुलेआम मेडिकल नशा बिक रहा है. शराब ठेकेदार पुलिस अधिकारियों को अपनी उंगली पर रच रहे हैं और गांव-गांव में खुली शराब दुकान की आड़ में मेडिकल नशा बेचा जा रहा है.

भाजपा विधायकों के इस कारनामे को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह सभी अपनी समस्या कम बल्कि मोहन सरकार की नाकामी ज्यादा बता रहे हैं, दरअसल जब से शिवराज सिंह मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतरे हैं तब से मध्य प्रदेश की स्थिति कुछ ठीक-ठाक नहीं है, राजनीतिक जानकार बताते हैं कि के मध्य प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बेलगाम अधिकारियों की वजह से पार्टी हाई कमान मोहन को कुर्सी से उतरने की प्लानिंग बना रहा है.

तो वहीं केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद भी शिवराज सिंह चौहान का भोपाल से मोह नहीं टूट रहा है बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान इन दिनों दिल्ली से ज्यादा भोपाल में समय दे रहे हैं, अब बड़ा सवाल यह है कि क्या शिवराज सिंह चौहान की फिर से मध्य प्रदेश में वापसी होगी या फिर किसी और नेता को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दे दी जाएगी..

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि शिवराज सिंह चौहान के बाद कई और बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री की कुर्सी का सपना सजा रखा है जिसमें से सबसे ऊपर ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और प्रहलाद पटेल का नाम सुनने में आ रहा है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!