MP Transfer News: मऊगंज गडरा कांड मामले के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एसपी रसना ठाकुर का तबादला
उज्जैन EOW पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी को मिली मऊगंज एसपी की जिम्मेदारी, मऊगंज गडरा कांड मामले के बाद रसना ठाकुर का हुआ तबादला

MP Transfer News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में पिछले दिनों एक बड़ी वारदात सामने आई थी, जहां आदिवासी परिवार के लोगों ने एक युवक शनि द्विवेदी को बंधक बनाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था, और फिर पुलिस टीम पर हमला करते हुए कई लोगों को घायल किया, इस घटना में पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया अब इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मऊगंज जिले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है.
मऊगंज गडरा कांड मामले के बाद मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा तबादला आदेश जारी करते हुए मऊगंज की एसपी रसना ठाकुर को हटाकर दिलीप सोनी को मऊगंज जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
बता दें कि मऊगंज जिले में हुए इस दोहरी हत्याकांड मामले में संज्ञान लेते हुए यह तबादला आदेश जारी किया गया है, जिसके मुताबिक मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर का तबादला करते हुए उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है.
दिलीप कुमार सोनी होंगे मऊगंज जिले के नए एसपी
मऊगंज जिले की इस पूरी घटना पर संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है, जिसमें मऊगंज एसपी रसना ठाकुर (Mauganj SP Rasna Thakur) का तबादला किया गया है और उनकी जगह पर 1997 बैच के दिलीप कुमार सोनी को मऊगंज जिले का नया पुलिस अधीक्षक एसपी बनाया गया है.
कौन है मऊगंज जिले के नए एसपी दिलीप कुमार सोनी
दिलीप कुमार सोनी वर्तमान में पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW Ujjain) उज्जैन के पद पर पदस्थ थे, जिन्हें तबादला करते हुए मऊगंज एसपी (Mauganj SP Dilip Kumar Soni) की जिम्मेदारी दी गई है.
दिलीप कुमार सोनी वर्ष 1997 में राज्य पुलिस सेवा में छतरपुर से अपनी सेवा की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह एसडीओपी गुना, इंदौर सहित कई जिलों में पदस्थ रहे बाद में उन्हें एएसपी इंदौर. एएसपी क्राइम ब्रांच इंदौर, लोकायुक्त एसपी इंदौर. नारकोटिक्स एसपी इसके अलावा उज्जैन लोकायुक्त एसपी के साथ-साथ वर्तमान में इओयूएसपी उज्जैन के पद पर पदस्थ किया गया था.
One Comment