Business NewsMadhya Pradesh

मध्य प्रदेश में यहां बनाया जा रहा 76 करोड रुपए की लागत से नया ब्रिज, कम होगी 100 किलोमीटर की दूरी

MP New Bridge: यात्रा होगी सरल 76 करोड रुपए की लागत से बन रहा सेवरघाट ब्रिज, निर्माण कार्य लगभग पूरा

MP New Bridge : मध्य प्रदेश में सभी बड़े शहरों और राज्यों को आपस में कनेक्ट करने के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है, इसी क्रम में एमपी के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि सरकार के द्वारा 76 करोड रुपए की लागत से नया सेवरघाट ब्रिज (New Sevarghat Chambal Bridge project) बनाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.

इस ब्रिज की खास बात यह है कि इसके बन जाने से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी कम होगी जिससे यात्रियों को सरल और सुखद सफर का अनुभव मिल पाएगा, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चंबल नदी के सेवरघाट पर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जो अब लगभग बनकर पूरा हो चुका है.

ALSO READ: Rewa News: मऊगंज महादेवन मंदिर दंगा कांड मामले की जांच पूरी, कल मोहन यादव को जांच रिपोर्ट सौपेंगे एडीजी

34 वर्षों से ब्रिज के इंतजार में बैठे थे लोग

मध्य प्रदेश के चंबल का क्षेत्र इस सेवरघाट ब्रिज के बन जाने से सीधे राजस्थान के बाड़ी-बसेड़ी से जुड़ जाएगा, सबसे बड़ी बात यह है कि यहां के लोग लगभग 34 साल से इस नदी पर ब्रिज बनने के इंतजार में बैठे थे क्योंकि अभी उन्हें यह सफर तय करने के लिए लगभग 100 किलोमीटर से अधिक का फेरा करना पड़ता है.

ALSO READ: MP IPS Transfer List: एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला बदले गए कई जिलों के एसपी

कम होगी 100 किलोमीटर की दूरी

यह ब्रिज मध्य प्रदेश के लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है 720 मीटर लंबे ब्रिज में लगभग 13 पिलर बनाए जा चुके हैं जिसमें से 7 स्पान भी डल चुके हैं, और माना जा रहा है कि 2025 के शुरुआती महीना तक यह नया सेवरघाट ब्रिज (New Sevarghat Bridge) आम जनता को सौंप दिया जाएगा.

सबसे बड़ी बात यह है कि जौरा और कैलारस क्षेत्र के लोगों को राजस्थान के बाड़ी बसेड़ी जाने के लिए मुरैना धौलपुर होकर जाना पड़ता था लेकिन इस सेवरघाट ब्रिज बन जाने के कारण 100 किलोमीटर तक की दूरी कम होगी.

ALSO READ: मध्य प्रदेश में अब बिजली कंपनियों की खैर नहीं, आपूर्ति में गड़बड़ी पर हर्जाना ले सकेंगे उपभोक्ता

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!