Madhya Pradesh

अब ATM से निकलेगा PF का पैसा, कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

PF withdrawal from ATM: एमपी के अलावा देशभर के कर्मचारियों के खुशी की खबर सामने आई है जिसमे अब ATM से निकलेगा PF का पैसा. अब कर्मचारी अपने पीएफ का पैसा एटीएम के माध्यम से निकाल सकेंगे. आइये डिटेल से जानतें है.

WhatsApp Group Join Now

MP PF Withdrawal ATM: मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश भर के सभी कर्मचारियों के लिए EPFO (ईपीएफओ) द्वारा एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें केंद्रीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य आने वाले मई या जून के आखिरी दिनों में यूपीआई और एटीएम के माध्यम से अपनी भविष्य निधि अर्थात पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे.

श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) की सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि यह नई सुविधा शुरू होने के बाद ईपीएफओ के सदस्य अपने पीएफ खाते की शेष राशि को सीधे यूपीआई पर देख सकेंगे और बीमारी, आवास, शिक्षा और शादी व्याह के समय में जरूरत पड़ने पर अपनी यह धन निराश निकल भी सकेंगे.

ALSO READ: MP News: बजट सत्र समाप्त होने के बाद फिर कर्ज लेने जा रही मध्य प्रदेश सरकार, कमलनाथ ने कसा तंज

अभी PF निकालने में लगता है समय

अभी कर्मचारियों को पीएफ निकालने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम फाइल करना पड़ता है. जिसमें 3 से 7 दिन का समय भी लग जाता है. लेकिन इस नई व्यवस्था के बाद एमपी के साथ-साथ पूरे देश के पीएफ (PF) खाता धारकों को तुरंत पैसे निकालना की सुविधा मिल सकेगी.

ALSO READ: शिवराज सिंह चौहान की इस योजना में लगा ब्रेक, मोहन सरकार ने बंद की यह स्कीम

अब ATM से निकलेगा PF का पैसा

नई व्यवस्था के बाद कर्मचारियों को अपने बैंक खाते से लिंक एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना होगा जिसमें कर्मचारी अपने पीएफ बैलेंस को चेक करने के बाद निर्धारित लिमिट में पैसा निकाल सकेंगे. ईपीएफओ का दावा है कि कर्मचारियों के लिए यह सुविधा 24×7 उपलब्ध होगी जिससे कर्मचारियों को इमरजेंसी में काफी मदद मिलेगी.

ALSO READ: अब मध्यप्रदेश के किसान होंगे मालामाल, सीएम मोहन यादव ने कर दिया बड़ा एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!