Mauganj News: कक्षा में पढ़ते समय सर पर गिरा छत का प्लास्टर, संजय गांधी अस्पताल पहुंची छात्रा
CM Rise School Devtalab: मऊगंज जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है जहां कक्षा में पढ़ने के दौरान सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवतालाब की छत का प्लास्टर अचानक बच्चों के ऊपर गिर गया

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है जहां कक्षा में पढ़ने के दौरान सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवतालाब (CM Rise School Devtalab) की छत का प्लास्टर अचानक बच्चों के ऊपर गिर गया, अचानक हुए इस हादसे में दो छात्राओं को चोट आई जिसमें से एक को संजय गांधी अस्पताल रीवा में एडमिट कराया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छात्रा रेनू मिश्रा और प्रियांशी द्विवेदी रोजाना की तरह आज भी शासकीय सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवतालाब में पढ़ने के लिए आई थी, सभी बच्चे क्लास में बैठे ही थे लेकिन इसी दौरान छत का प्लास्टर अचानक टूटकर नीचे गिर जाता है.
ALSO READ: Sawan Special Train: सावन में शिवभक्तों को बड़ी सौगात, इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेन शुरू
जिसमें से रेनू मिश्रा को सामान्य चोट आई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, लेकिन वहीं दूसरी छात्रा प्रियांशी द्विवेदी पिता शांति स्वरूप द्विवेदी हटवा सोरैहान की हालत गंभीर होने के कारण संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा ले जाया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
फिलहाल प्रियांशी की हालत स्थिर बनी हुई है विद्यालय के प्राचार्य अशोक मिश्रा छात्रा के साथ संजय गांधी अस्पताल में मौजूद है. दरअसल मऊगंज जिले में मौजूद ज्यादातर विद्यालय खराब गुणवत्ता के कारण अब जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं, बारिश और नमी की वजह से ऐसे हादसों की संभावना काफी बढ़ जाती है.