Madhya PradeshRewa news
Rewa News: रीवा में यहां आयोजित होने जा रहा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शिविर, घर में सोलर पैनल लगवाने पर मिलेगी सब्सिडी
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रीवा में आयोजित होने जा रहा शिविर सोलर पैनल लगवा कर 30 से 70% तक बिजली के बिल में आएगी कमी
Rewa News: सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) जिसका उद्देश्य है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने घरों की छत में सोलर पैनल लगवा कर बिजली के भारी भरकम बिल से छुटकारा पा सके एवं उन्हें पर्याप्त बिजली मिल सके, इस योजना के माध्यम से घर के छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी दी जाती है और अब पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रीवा में शिविर भी आयोजित होने जा रहा है.
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत शिविर का आयोजन 14 नवम्बर को अमहिया पावर हाउस गल्ला मंडी सहित प्रत्येक वितरण केन्द्र मुख्यालय में किया जाएगा, उल्लेखनीय है कि इस योजना से उपभोक्ता अपनी छत में सोलर पैनल लगाकर बिजली के बिलों में 30 से 70 प्रतिशत तक की कमी ला सकते है.
अधीक्षक यंत्री बीके शुक्ला ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना से होने वाले लाभ सब्सिडी, प्रत्यावर्तन अवधि, वेण्डर आदि की जानकारी के साथ इच्छुक आवेदकों व सामान्य उपभोक्ताओं में योजना के संबंध में नेशनल पोर्टल (सब्सिडाईज) पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की जानकारी सुलभ कराने हेतु एकल विण्डो का प्रावधान किया जायेगा.
विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं/आवेदकों को नेट मीटरिंग प्रक्रिया व सब्सिडी के प्रावधान आदि की जानकारी उपलब्ध होगी, एकल विण्डो प्रति सोमवार नियमित रूप से विशेष तौर पर संचालित की जावेगी. यह योजना उपभोक्ताओं के लिए विशेष रूप से लाभ दायक है, योजना के तहत विद्युत उपभोक्ता अपनी छत में सोलर पैनल लगवाकर बिजली के बिलों में 30 से 70 प्रतिशत की कमी ला सकते है, साथ ही इससे पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में सहयोग मिलेगा.
2 Comments