Rewa News: बघेली के जाने-माने कलाकार, फूफा के नाम से मशहूर राजमणि यादव का निधन
Rajmani Yadav Fufa Has Passed Away: बघेली के जाने-माने कलाकार, कम समय में ज्यादा नाम कमाने वाले फूफा के नाम से मशहूर "राजमणि यादव" का दुखद निधन.

Rewa News: बघेली के जाने-माने कलाकार, कम समय में ज्यादा नाम कमाने वाले फूफा (Rajmani Yadav Fufa) के नाम से मशहूर “राजमणि यादव” के अचानक निधन की खबर ने संपूर्ण विंध्य क्षेत्र और बघेली बोलने वाले लोगों के लिए किसी सदमे से काम नहीं है।
आपको बता दें की राजमणि यादव वैसे तो बस चलाने का काम किया करते थे, गरीब घर में जन्मे राजमणि जिन्होंने मजाक-मजाक में कॉमेडी वीडियो में फूफा का रोल अदा किया, राजमणि को कभी यह नहीं मालूम था कि एक रोज इसी किरदार से वह पूरे विंध्य क्षेत्र सहित मध्य प्रदेश में मशहूर हो जाएंगे।
ALSO READ: फास्टैग का नया नियम: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे Toll Tax के नियम, बिना रुके टोल पार कर सकेंगे वाहन!
राजमणि को यह नहीं मालूम था कि अपने इसी किरदार की वजह से वह लोगों के दिलों में राज करने लगेंगे, अचानक से राजमणि (Bagheli Kalakar Rajmani Yadav Fufa) का चले जाना, लोगों को दुखी और निराश कर गया, आज राजमणि हम सब के बीच नहीं है लेकिन उनकी यादों का अवशेष अब भी लोगों के दिलों में मौजूद है।
अचानक निधन की खबर से लोगों को लगा सदमा – Rajmani Yadav Fufa
राजमणि यादव का अचानक निधन होने की खबर से लोगों को गहरा सदमा लगा है, मीडिया सूत्रों के अनुसार राजमणि यादव की अचानक से तबीयत खराब हुई थी इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में ही उनका दुखद निधन हो गया।
ALSO READ: MP Govt Employees Insurance: एमपी में सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है 35 लाख तक कैशलेस बीमा!
One Comment