Business News

Realme 13 Pro plus 5G: कई मंहगे स्मार्टफोन को देता है यह टक्कर, कीमत मात्र 33000, जानिए डिटेल

स्मार्टफोन के बाजार में हर मोबाइल कंपनी अपने अपने मोबाइल को हर किसी से बेहतर बनाने में लगी हैं.  लेकिन आज हम कम कीमत में एक बेहतर मोबाइल के बारे में बात करेंगे जो कई मंहगे स्मार्टफोन को टक्कर देता है. 

Realme 13 Pro plus 5G: भारत स्मार्टफोन बिक्री का बहुत बड़ा बाजार है. यहां कई मोबाइल कंपनियां आई और समय के साथ अपने आप को न बंदलने के कारण मोबाइल मार्केट से गायब भी हो गई. स्मार्टफोन के मार्केट से गायब होने बाली कंपनियों में कई कंपनियां भारत की भी है.

जिन्हें एक समय हर कोई पसंद करता था, लेकिन अब उनका नाम भी सुनने को नही मिलता. रियलमी एक स्मार्टफोन बनाने बाली बड़ी कंपनियों में से एक है जिसने काफी कम समय मे भारत के मोबाइल यूजर्स के दिलों में अपनी जगह बनाई है. उसकी सबसे बड़ी बजह है कि Realme कम पैसों में वह सारे फीचर्स देता है. 

ALSO READ: I phone 16 Launch date लीक, समय से पहले किया जाएगा लांच! जानें डिटेल

जिन्हें पाने के लिए कुछ कंपनियों को लाखों देना पड़ता है. भारत मे सबसे ज्यादा यूजर्स ऐसे हैं जिनका मोबाइल खरीदने का वजट 20 से 30 हजार तक होता है. पहले इस वजट में कई अच्छे मोबाइल मिल जाया करतें थे लेकिन आज मोबाइल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है.

लेकिन रियलमी आज भी 20,000 से 30,000 के वजट में अच्छे मोबाइल उपलब्ध करा देता है. आज हम रियलमी के ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे जो हर मामले में 60,000 से 70,000 के मोबाइल फोन को आसानी से टक्कर दे सकता है. आइये उस मोबाइल फोन के बारे में जानतें हैं.

ALSO READ: Tata Curvv: कल लांच होगी देश की पहली Coupe SUV, मिलेंगे सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स

Realme 13 Pro+ 5G Price

रियलमी का यह स्मार्टफोन 33,000,35,000 और 37,000 के वजट में मिल जाता है. इस समार्टफोन में 8GB और 12GB के रैम का विकल्प मिलता है. जिन लोगों को स्टोरेज की चिंता रहती हैं, उनके लिए इस स्मार्टफोन में 256GB का स्टोरेज तो मिलता ही है साथ ही Realme 13 Pro plus में 512 GB का भी स्टोरेज मिल जाता है.

इन फीचर्स के साथ आता है Realme 13 pro plus 5G

इस स्मार्टफोन में 120Hz का Curved Vision Display मिलता है.  साथ ही इसमें Armor शील्ड ग्लास भी मिल जाता है. इस स्मार्टफोन में 80W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है और 5200mAh की एक बडी बैटरी भी दी गई है जो कई घंटो तक आसानी से बैकअप दे सकती  है.

ALSO READ: Top 5 Best Selling Car: July 2024 की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियां, लिस्ट में क्रेटा भी शामिल

अच्छी फ़ोटो खीचने के लिए इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा क्लियर कैमरे के लिए ड्यूल Sony का 50MP का AI सेंसर बाला कैमरा दिया गया है जो बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकता है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!