Rewa News Hindi: रीवा जिले का नाम रोशन करने वाले इन छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में जगह बनाकर रीवा जिले का नाम रोशन करने वाले 10वीं और 12वीं के होनहार छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

Rewa News Hindi: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 24 अप्रैल को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. ऐसे में राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में जगह बनाने और रीवा जिले का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान समारोह 1 मई 2024 को कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार में दोपहर 12:00 से आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में छात्रों को अवगत कराया गया है.
ALSO READ: रीवा में रिटायरमेंट से एक दिन पहले संयुक्त संचालक निलंबित, अनियमितता के मामले में 6 पर कार्यवाही
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में रीवा से अंशिका मिश्रा ने गणित विज्ञान समूह में प्रदेश की सूची में पहला स्थान अर्जित किया है. अंशिका को 500 में से 493 अंक कुल 98.6 प्रतिशत हासिल हुआ है. अंशिका समेत कुल 7 छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में जगह बनाई है. इसी के साथ ही कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 12 विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है. जिन्हें 1 मई 2024 को मोहन सभागार कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में सम्मानित किया जाएगा.
ALSO READ: मऊगंज में बत्ती गुल मीटर चालू, बिजली के बिल से उपभोक्ताओं को 440 वोल्ट का झटका
इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो गई थी जो 14 मार्च तक आयोजित हुई माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रीवा जिले में 12वीं में 60.79 प्रतिशत छात्र पास हुए इसी तरह से 10वीं का कुल परीक्षा परिणाम 56.80 प्रतिशत रहा.