Rewa News: रीवा के मशहूर क्योटी जलप्रपात को मिली बड़ी सौगात, ईको पर्यटन विकास हेतु मिले इतने लाख रुपए
Keoti Waterfall: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित देश का 24 वन सबसे ऊंचा क्योटी जलप्रपात को इको पर्यटन विकास हेतु मिले 41 लाख 86 हजार रुपए
Rewa News: रीवा जिले का मशहूर क्योटी जलप्रपात (Keoti Waterfall) को प्रदेश सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है क्योटी जलप्रपात जहां हर वर्ष लाखों लोग यहां का नजारा देखने पहुंचते हैं अब इस जलप्रपात के दिन बदलने वाले हैं क्योंकि मोहन सरकार द्वारा क्योटी जलप्रपात को ईको पर्यटन विकास हेतु मंजरी दी गई है.
रीवा के सिरमौर में स्थित क्योटी जलप्रपात (Keoti Waterfall Rewa) को ईको पर्यटन विकास के तहत विकसित करने के लिए 41 लाख 86 हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है, वैसे तो रीवा में कई जलप्रपात मौजूद है लेकिन सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत क्योटी जलप्रपात ऐसा है जहां अन्य राज्यों से भी लोग यहां प्रकृति की सुंदरता देखने के लिए आते हैं. क्योटी जलप्रपात को विकसित करने के लिए कई वर्षों से मांग चली आ रही थी जिसके लिए सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर आग्रह किया था जिस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्योटी जलप्रपात को इको पर्यटन विकास हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है.
ALSO READ: MP News: इन मध्य प्रदेश की इन सरकारी स्कूलों को मिलेगा विशेष अनुदान, मोहन सरकार की पहला
41 लाख 86 हजार की राशि से विकसित होगा क्योटी जलप्रपात
रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित क्योटी जलप्रपात देश का 24वा सबसे ऊंचा जलप्रपात है मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल को जून महीने में प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर मोहर लगाते हुए 41 लाख 86 हजार रुपए का बजट पास हुआ है. इस राशि से क्योटी जलप्रपात का संपूर्ण विकास हो पाएगा, एक पर्यटन विकास हेतु इसका टेंडर भी जारी किया जा चुका है माना जा रहा है कि वर्ष 2025 के आखिरी महीने तक यह नए रूप में दिखने लगेगा.
यहां खर्च होगी राशि
- जलप्रपात में भव्य मेन गेट का होगा निर्माण.
- सैलानियों के लिए शेड और चबूतरे का होगा निर्माण.
- बैठने के लिए कुर्सियां और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था.
- टिकट काउंटर की व्यवस्था.
- एम्यूजमेंट एक्टिविटी एरिया.
- क्योटी जलप्रपात में 3 केव्ही का सोलर पैनल सिस्टम.
- सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया जाएगा विशेष इंतजाम.
- सोलर वाटर पंप सहित कई अन्य सुविधाओं पर खर्च होगी राशि.
सिरमौर विधायक ने जताया आभार
सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है दरअसल क्षेत्र वासियों के द्वारा कई वर्षों से क्योटी जलप्रपात को विकसित करने की मांग चली आ रही थी जिस पर मोहन यादव ने इसे इको पर्यटन विकास हेतु 41 लाख 86 हजार रुपए किस स्वीकृति प्रदान की है.
सिरमौर विधानसभा क्षेत्रवासियों को मिली विकास की नई सौगात. माo मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी से मेरे आग्रह के अनुरूप क्योटी जल प्रपात में ईको पर्यटन विकास हेतु 41,86,000 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है. मैं हृदयतल से माo मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ. pic.twitter.com/A0iQSmEUPV
— Divvyaraj Siingh (@divyarajrewa) July 27, 2024
2 Comments