Business News

Royal Enfield Guerilla 450: रॉयल एनफील्ड ने लांच की यह धमाकेदार बाइक, जानिए कीमत और डिटेल

रॉयल एनफील्ड ने लांच की Guerilla 450. जानिए कितनी बेहतर है और किस कीमत में आ रही है यह मोटरसाइकिल

Royal Enfield Guerilla 450: देश की बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बिना ज्यादा प्रचार प्रसार किये चुपके से अपनी गुरिल्ला 450 (Guerilla 450) को लांच कर दिया है. भारत मे इस 450 सीसी बाले सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की एक और मोटरसाइकिल आती है,

जिसका नाम हिमालयन 450 है. अगर हिमालयन 450 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 2.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. जो गुरिल्ला 450 से ज्यादा है. इस मोटरसाइकिल में कितनी पॉवर मिलती है साथ ही क्या कुछ नया मिलता है आइये इसके बारे में और बिस्तार से जानतें हैं.

Royal Enfield Guerilla 450: रॉयल एनफील्ड ने लांच की यह धमाकेदार बाइक, जानिए कीमत और डिटेल

Guerrilla 450 Key Highlight

Engine452 CC
Fuel Tank Capacity 11 Litres
Power  39.5 bhp
Torque40 Nm
Seat Height  780 mm

ALSO READ: इस MPV पर ग्राहक और कंपनी ने भी नही दिया ध्यान, सेल्स हुई कम जिससे करना पड़ा बंद

इंजन

इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 452 सीसी का Himalyan 450 वाला ही इंजन दिया गया है जो 39.47 bhp की पॉवर निकालकर देता हैं. इस मोटरसाइकिल में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. अगर माइलेज की बात की जाए तो इस मोटरसाइकिल में लगभग 30kmpl तक का माइलेज मिल सकता है.Royal Enfield Guerilla 450: रॉयल एनफील्ड ने लांच की यह धमाकेदार बाइक, जानिए कीमत और डिटेल

कीमत

Royal Enfield Guerilla 450 की कीमत की बात की जाये तो इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट के साथ लांच किया गया है जिसमे से सबसे बेस वैरिएंट ( Guerrilla 450 Analogue) की कीमत 2.39 लाख (एक्स-शोरूम) है और मिडिल वैरिएंट ( Guerrilla 450 Dash) की कीमत 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

इस बाइक के टॉप मॉडल जिसका नाम Guerrilla 450 Flash है. अगर कीमत की बात करें तो 2.54 लाख (एक्स-शोरूम) हैं.

ALSO READ: Toyota innova Hycross and Crysta: अब इन दोनों पॉपुलर 8 सीटर गाड़ियों को लेना हुआ आसान, कम हो गया वेटिंग पीरियड, जानिए डिटेल

चीखती आवाजें की राय:  जैसा कि आपको पता है रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 को लांच किया जा चुका है. अगर इस बाइक के सेगमेंट में आने बाली बाइक की बात की जाए तो वह है Triumph 400. इस बाइक के कीमत (2.24 लाख एक्स-शोरूम) गुरिल्ला 450 से कम है .इन दोनों बाइकों में मिलने बाली

पॉवर की बात की जाए तो लगभग एक जैसी ही पॉवर दोनो में मिलती है. दोनो बाइक्स अपनी अपनी जगह में बेहतरीन है. अगर आप इन दोनों में से किसी एक को लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपका फैसला गलत साबित नही होगा क्यों कि दोनों बाइक लगभग हर मामले में एक समान है.

ALSO READ: Least Selling Car: जून 2024 का महीना इन गाड़ियों के लिए रहा खराब, इस एसयूबी को किसी ने भी नहीं खरीदा, जानिए डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!