Mauganj News: मऊगंज जिले के बहुती जलप्रपात में मिले छात्र के शव के मामले में सात माह से फरार चल रहे आरोपी ने न्यायालय में किया सरेंडर..!
7 माह से फरार चल रहे 306 का आरोपी न्यायालय में किया सरेंडर, मऊगंज पुलिस ने लिया रिमांड पर

Mauganj News: 28 फरवरी 2025 वह दिन था जब एक युवती अपने गांव से सुबह लगभग 11:00 बजे मऊगंज शासकीय महाविद्यालय के लिए निकलती है, लेकिन रात हो जाने के बाद भी युवती कभी घर नहीं पहुंचती, उसके बाद पिता मऊगंज पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हैं, ठीक 1 दिन बाद खबर आती है की युवती का शव बहुत ही जलप्रपात के नीचे मिला है…
जलप्रपात के ऊपर एक बैग से मिलता है और उसमें एक सुसाइड नोट भी था जिस पर लडकी ने पिता के नाम आखरी कुछ शब्द छोड़े थे एक कागज के टुकड़े पर युवती ने लिखा था मम्मी पापा आप मेरी दुनिया है लेकिन मैं इस दुनिया को छोड़कर जा रही हूं….
बेटी की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में आ जाता है और सवाल उठने लगता है कि आखिर बेटी ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया… आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही होगी की बेटी महाविद्यालय की जगह बहुत ही जलप्रपात पहुंच गई….
घटना के बाद पुलिस में पहुंचती है और युवती के शव को वाटरफॉल से बाहर निकलवाया जाता है, यह सवाल मऊगंज पुलिस को भी अंदर ही अंदर परेशान कर रहा था कि आखिर जो लड़की कॉलेज गई हुई थी वह जलप्रपात कैसे पहुंच गई धीरे-धीरे पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ती है…
पूरे मामले में पुलिस साइबर सेल का सहारा लेती है और तब परतदार परत यह पूरा मामला खुलने लगता है,,,, पुलिस को साइबर सेल की मदद से युवती के फोन पर दो संदिग्ध मोबाइल नंबर मिलते हैं.
जब इन मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली जाती है तो मालूम चलता है की इनमें से एक नंबर आशीष चतुर्वेदी उम्र 19 वर्ष निवासी बेला परमसुख थाना लौर के नाम रजिस्टर्ड है और दूसरा मोबाइल नंबर सत्यम शुक्ला उम्र 25 वर्ष निवासी रतनगवां के नाम पर रजिस्टर्ड है,,, पुलिस के अनुसार आरोपी काफी समय से युवती को ब्लैकमेल कर रहे थे जिसके बाद युक्ति ने यह खौफनाक कदम उठा लिया
मऊगंज पुलिस इन दोनों लोगों पर BNS की धारा 108,137 (2) के तहत आत्महत्या के लिए प्रेरित के करने का अपराध दर्ज करती है.
पुलिस के द्वारा घटना दिनांक के कुछ दिन बाद ही आरोपी सत्यम शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया जाता है जबकि मामले की जानकारी लगने के बाद आशीष चतुर्वेदी फरार हो जाता है. इस पूरे मामले में आरोपी आशीष चतुर्वेदी पिछले 7 महीने से लगातार फरार चल रहा था इसके बाद आरोपी ने 18 सितंबर को न्यायालय में सरेंडर कर दिया है.. सूचना मिलने के बाद मऊगंज पुलिस पहुंची और आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर ले लिया है जिससे अब इस घटना के संबंध में और अधिक गहराई से पूछताछ की जाएगी
One Comment