Mauganj News: कर्नाटक से भाग रहे चोर मऊगंज जिले में गिरफ्तार, कार चेक किया तो पुलिस रह गई हैरान
कर्नाटक से चोरी करके भाग रहे चोरों को मऊगंज जिले की हनुमना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 लाख से अधिक का सामान जप्त

Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल कर्नाटक से चोरी करके भाग रहे चोरों को मऊगंज जिले की हनुमान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जिले के मसूरिहा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है, आरोपी कर्नाटक से चोरी करके भाग रहे थे जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया, पुलिस ने जब कार चेक किया तो सामान देखकर वह खुद भी हैरान रह गई.
दरअसल होली का समय चल रहा है जिसके कारण हनुमना और शाहपुर पुलिस अपने-अपने चेकिंग पॉइंट पर गस्त कर रही थी, तभी रीवा की तरफ से आने वाली एक हुंडई क्रेटा कार क्रमांक – HP38AF7131 पुलिस को देखते ही रफ्तार बढ़ा दी, जिसके कारण पुलिस को संदेह हुआ तो कार का पीछा कर लिया.
इस दौरान हनुमना और शाहपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मसूरिहा टोल प्लाजा के पास कार को रोक लिया. पुलिस ने चेक किया तो कार में दो लोग सवार थे जिन्हें पूछताछ के लिए पुलिस थाना हनुमना ले जाया गया.
ALSO READ: Rewa IT Park: रीवा आईटी पार्क के लिए कार्य योजना बनाकर तैयार, 45 मीटर से अधिक ऊंची होगी बिल्डिंग
20 लाख से अधिक का सामान जप्त
हनुमना पुलिस ने कार सवार वकार अहमद शेख पिता अनवर शेख उम्र 35 साल निवासी बिस्ठान रोड जिला खरगोन एवं दस्तगीर कुरैशी पिता मोहम्मद शकील उम्र 31 साल निवासी भिंडी बाजार सूरत गुजरात को गिरफ्तार करते हुए पुलिस थाने लेकर आई, जहां उनसे पूछताछ दौरान मालूम हुआ कि दोनों आरोपी कर्नाटक से चोरी करके भाग रहे हैं.
पुलिस ने कार चेक किया तो वह खुद भी हैरान रह गई क्योंकि कार में उन्हें भारी मात्रा में सोने और चांदी के बर्तन, संदूक, चांदी के सिक्के, पायल, करधन, गिलास सहित 5 लाख 33 हजार 4 सौ रुपये नगद, हुंडई क्रेटा कार सहित कुल 20 लाख से अधिक का सामान (मसरूका) जप्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.