Mauganj Accident News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, पहाड़ से 100 फीट नीचे गिरी बोलेरो
Mauganj News: मऊगंज जिले में फिर हुआ बड़ा हादसा प्रयागराज महाकुंभ से सीधी जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो 100 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई

Mauganj Accident News: मऊगंज जिले में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है एक बार फिर से एक भीषण हादसा देखने को मिला है, जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले के पिपराही चौकी अंतर्गत पिपराही पहाड़ में एक बोलोरो अनियंत्रित होकर पहाड़ से 100 फिट नीचे जा गिरी, दुर्घटना का शिकार हुए यात्री सभी सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत के निवासी हैं.
दरअसल सीधी जिले के बाहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी दुबे परिवार प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए गए थे और वापस अपने गांव लौटते समय उनकी बोलेरो वाहन हादसे का शिकार हो गई, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
पहाड़ से 100 फीट नीचे गिरी बोलेरो
प्रयागराज से सीधी बहरी जाते समय श्रद्धालुओं से भारी यह बोलेरो वाहन क्रमांक MP53TA1046 घुमावदार पहाड़ में अचानक अनियंत्रित हो गई, बोलेरो वाहन जाकर पिपराही पहाड़ से लगभग 100 फीट नीचे गहरी खाई में जाकर पलट गया जिसमें सवार सभी सात लोग घायल हुए हैं.
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकडे अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बोलेरो में फंसे घायलों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया, और उन्हें उपचार के लिए तत्काल अमिलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेजा गया है.
हादसे में कुल सात लोग हुए घायल
इस हादसे में कुल सात लोग घायल हुए हैं जिसमें से शंखरजुआ दुबे, सविता द्विवेदी, नीलू द्विवेदी, रितु द्विवेदी, ललिता द्विवेदी, राजेंद्र द्विवेदी, देवीदीन कुल 7 लोग घायल हुए हैं. जिनका उपचार सीधी जिले के अमिलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
ALSO READ: Mauganj Stadium: मऊगंज नगर में यहां बनेगा भव्य स्टेडियम, हटाया जाएगा अतिक्रमण
One Comment