Business News

Travel With Indian Driving License: भारत में बने ड्राइविंग लाइसेंस से इन देशों में भी चला सकते हैं गाड़ी, जान लीजिए यह रूल

अब Indian Driving License से घूम सकते हैं दुनिया के यह 10 देश, मात्र ₹1000 की फीस देकर RTO से लेना होगा International Driving Permite

Travel With Indian Driving License: दोस्तों विदेश घूमने का सपना तो सभी का होता है हर एक व्यक्ति चाहता है कि वह छुट्टी के दिनों में विदेश की एक अच्छी ट्रिप लेकर आ जाए क्योंकि इससे स्ट्रेस भी काम होता है और नई-नई जगह भी एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है. अगर आप विदेश जाते हैं तो आपका भी मन होता होगा कि किसी दूसरे देश में एक गाड़ी को रेंट में लेकर मौज मस्ती करें.

पर Indian Driving License होने की वजह से अब तक यह संभव नहीं था. लेकिन हाल ही में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर नया नियम लागू हो गया है. जिसके चलते आप विदेश में भी Indian Driving License से गाड़ी चला पाएंगे. अब आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से ही अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (International Driving Permite) के बिना भी सड़कों पर गाड़ियां चला सकते हैं. यह 10 देश ऐसे हैं जो इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस (Indian Driving License) पर गाड़ी चलाने की अनुमति देते हैं.

Toyota Fortuner को पटकनी देने भारत में आ रही है Ford Endeavour, जानिए कब होगी लॉन्च

Indian Driving License से इन 10 देशों में चला सकतें है गाड़ी

अगर आप भी विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह 10 देश ऐसे हैं जहां पर आप अपने इंडिया वाले ड्राइविंग लाइसेंस से ही गाड़ी चला सकते हैं इस लिस्ट में 10 देश शामिल है. अगर आप जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, स्वीटजरलैंड, न्यूजीलैंड, यूके, साउथ अफ्रीका, सिंगापुर, स्वीडन, मलेशिया या फिर हांगकांग जैसे देश में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप आसानी से अपने इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस (Indian Driving License) से ही गाड़ी चला सकते.

भारत मे अब जल्द वापसी करेगी New Yamaha RX100, इस बार इस नए अपडेट के साथ होगी लांच

विदेश में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से गाड़ी चलाने के लिए सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय या फिर RTO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Form 4A एवं Form 1A को भरकर ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी अपना एड्रेस प्रूफ और ID की जानकारी देनी होगी.

इन सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन जमा करने के बाद आपका एक ड्राइविंग टेस्ट होगा और अगर आप इसको पास कर लेते हैं तो IDP (International Driving Permite) मिल जाएगी. लेकिन ध्यान रहे कि आपको इस परमिट के लिए ₹1000 की प्रोसेसिंग फीस जमा करना होगा तभी आप परमिट पा सकेंगे.

Mahendra Singh Dhoni Car and Bike Collection: करोड़ो की कारों के मालिक है मेहन्द्र सिंह धोनी, देखकर हर कोई हो जाता है हैरान, साथ मे 100 से भी ज्यादा बाइकें

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!