Business News

भारत मे अब जल्द वापसी करेगी New Yamaha RX100, इस बार इस नए अपडेट के साथ होगी लांच

यामाहा लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, एक बार फिर से हो सकती है उनकी पसंदीदा बाइक New Yamaha RX100 की एंट्री

भारत में अब जल्द ही यामाहा आरएक्स 100 की एंट्री होने वाली है New Yamaha RX100 के प्रशंसको के लिए के बड़ी खुशखबरी. कंपनी जल्द ही अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाइक RX100 को भारत में एक नए इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. यामाहा ने अभी तक इस बाइक को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन कुछ सुगबुगाहट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की यामाहा इसको जल्दी ही भारत मे लाने बाली है.

भारत मे अब जल्द वापसी करेगी Yamaha RX100, इस बार इस नए अपडेट के साथ होगी लांच

New Yamha RX 100 को पहली बार भारत कब लांच किया गया था?

भारत में New Yamha RX 100 को पहली बार 1985 मे लांच किया गया था. इस बाइक को जब पहली बार लॉन्च किया था तब से ही भारत के बाजार में इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा था और लांच होने से लेकर अब तक इस बाइक की काफी डिमांड रही है. सेकंड हैंड मार्केट में भी इस बाइक को खूब लिया जाता है और अच्छे दामों में खरीदा और बेचा जाता है.

खुशखबरी, अ‍ब सिर्फ 24000 देकर घर लाएं Royal Enfield Classic 350, जानिए ऑफर और डिटेल्स

Yamaha RX100 को कब बन्द किया गया था?

भारत की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी Yamaha RX 100 को साल 1996 में बंद कर दिया गया था. लेकिन अब तक इस गाड़ी का क्रेज लोगों में काम नहीं हो पाया है.

Yamaha RX100 को क्यों बन्द किया गया था?

Yamaha की यह बाइक 100CC के साथ साथ 150 सीसी तक कि क्षमता बाली सभी बाइकों को धूल चटा दिया करती थी. स्पीड के मामले में कोई भी बाइक इसके आस पास भी नजर नही आती थी. उस समय इस बाइक ने अपने शानदार पिक अप और रफ्तार के चलते खूब सुर्खियां बटोरी. Yamaha RX100 में 98 सीसी की क्षमता बाला 2-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन मिलता था.

जो 11BHP की पावर और 10.39 NM का टॉर्क जेनरेट करता था. उस समय अपने सेगमेंट के अलावा दूसरे सेगमेंट में भी इतनी पावर देने वाली ये इकलौती बाइक थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस समय सरकार के साथ साथ कई बच्चों के पेरेंट्स इस बाइक के रफ्तार से काफी परेशान थे. ऐसे में कंपनी को साल 1996 में इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा. सरकार ने तब बाइको के लिए एक निर्देशित मानक तय किया था. जिसके चलते कंपनी को भारतीय बाजार से Yamaha RX 100 को बन्द करना पड़ा.

Mahendra Singh Dhoni Car and Bike Collection: करोड़ो की कारों के मालिक है मेहन्द्र सिंह धोनी, देखकर हर कोई हो जाता है हैरान, साथ मे 100 से भी ज्यादा बाइकें

नए इंजन के साथ आएगी New YAMAHA RX100

इस बार इस बाइक में नया इंजन आएगा जो 225. 9 सीसी का होगा तथा यह इंजन 20.1 बीएचपी की पावर आउटपुट और 19.93 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. जैसा कि हम बता चुके हैं कि यामाहा की RX100 भारत में वापसी करने की तैयारी में है. यह खबर बाइक लवर्स के उत्साह को काफी बढ़ा सकती है. लेकिन यह खबर किसी के उत्साह को बढ़ा सकती है या फिर किसी के उत्साह को थोड़ा कम कर सकती है. क्यों कि कंपनी इस बाइक में RX नाम को दुबारा इस्तेमाल करेगी लेकिन RX100 नाम को हटा दिया जाएगा.

Ola Electric Scooter की कीमत को किया गया 25000 कम, Ola S1 X+ की कीमत हुई कम

New Yamaha RX100 Design

इस नई बाइक की डिजाइन की बात करें तो यह बाइक RX100 पर आधारित है तो इसलिए इस बाइक के नए मॉडल में भी पुरानी RX100 से मिलते जुलते डिजाइन देखने के लिए मिलेंगे. मिली जानकारी के अनुसार यह दावा भी किया गया है कि इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपए से शुरू होकर 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.

पुरानी RX100 अपनी पावर के कारण इतनी मशहूर थी. ऐसे में फोर स्ट्रोक मॉडल में ऐसी पावर को लाने के लिए इस मोटरसाइकिल को कम से कम 200 सीसी बाले इंजन में लाना होगा. यही कारण है कि इस बार यामाहा इस बाइक में एक बड़े इंजन के साथ लाने की तैयारी कर रही है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!