Business News

New Triumph Tiger Sport 660: ट्रायम्फ ने लांच की एक तगड़ी टूरिंग बाइक, Kawasaki Versys 650 को मिलेगी टक्कर

Triumph ने ग्लोबल बाजार में Tiger Sport 660 के अपडेटेड वर्जन को लांच किया है जिसमे नए फीचर्स और नये कलर स्कीम को दिया गया है. आइये डिटेल से इस टूरिंग बाइक (NewTriumph Tiger Sport 660) के बारे में जान लेतें हैं.

New Triumph Tiger Sport 660: दोपहिया निर्माता कंपनीं ट्रायम्फ ने ग्लोबल बाजार में टाइगर 660 के अपडेटेड वर्जन को लांच कर दिया है. जिसमें फीचर्स के साथ-साथ कलर स्कीम में भी बदलाब किया गया है. आइये जानतें है कि इस बाइक में क्या-क्या नए बदलाब किये गए हैं, साथ ही अब इस बाइक में कितने नए रंग देखने को मिलेंगे, आइये जानते है.

New Triumph Tiger Sport 660: किये गए ये बदलाब

2025 की टाइगर सपोर्ट 660 में इस बार कंपनीं क्विकशिफ्टर जैसा फीचर्स जोड़ रही है. जिससे राइडर को दूर सफर में राइडिंग करते समय काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस बाइक में अब क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है जो राइडर के लिए काफी मददगार साबित होगा.

इसके अलावा मिल रहे फीचर्स की बात करें तो नई Triumph Tiger Sport 660 में कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, नए चार कलर जिसमे ब्लैक, रुलेट ग्रीन, क्रिस्टल वाइट और कार्निवल रेड जैसे कलर अब अपडेटेड मॉडल में मिलेंगें.

ALSO READ: Honda New Amaze: डिजायर को टक्कर देने जल्द एंट्री करने बाली है हौंडा अमेज, जानें कब होगी लांच

New Triumph Tiger Sport 660: फीचर्स

नई अपडेटेड टाइगर स्पोर्ट 660 जो कि एक टूरिंग बाइक है, इस बाइक में TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, राइडिंग मोड़ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ALSO READ: Maruti New Dzire 2024: वजट है 2 लाख तो घर लाये डिजायर का यह वेरिएंट, जानिए कितनी बनेगी EMI

New Triumph Tiger Sport 660: इंजन

ट्रायम्फ की टाइगर स्पोर्ट 660 में मिलने बाले इंजन की बात करें तो, इस टूरिंग बाइक में 660 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 80 bhp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करती है.

ALSO READ: Royal Enfield Goan Classic 350: Jawa 42 Bobber को टक्कर देने रॉयल एनफील्ड ला रही एक तगड़ी बाइक, जानिये कब होगी लांच

New Triumph Tiger Sport 660: कीमत

ग्लोबल बजार में लांच होने बाली ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 की एक्स-शोरूम कीमत 9.58 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. अब देखना यह है कि जब इस बाइक को भारत मे लांच किया जाएगा तो यह कितनी कीमत में खरीदी जा सकेगी.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!