Mauganj News: मऊगंज में बिना नंबर की गाड़ियों ने मचाया आतंक, माननीयों और शराब ठेकेदारों की खुशामद में लगी पुलिस
मऊगंज में नये थाना प्रभारी के आते ही अपराधियों ने दी आमद, दो लूट की घटना ने मचाया शोर
Mauganj News: मऊगंज जिले की कानून व्यवस्था अब पूर्ण रूपेण चौपट हो चुकी है, इसे अब पटरी पर लाना यहां के अधिकारियों के बस की बात नही दिखती, क्योंकि अधिकारी सहित थाना प्रभारी तो माननीयों और शराब ठेकेदारों की खुशामद मे आधा समय व्यस्त रहते हैं, शेष बचा उनका आधा समय कागजी आकड़ा और गुणा गणित मे व्यतीत होता हैं, मऊगंज जिला मुख्यालय में अब बिना नंबर के वाहनों से एक बार फिर लूट का सिलसिला शुरू हो गया है, इस बार तो नवागत थाना प्रभारी राजेश पटेल के मऊगंज आते ही अपराधियों ने थाना क्षेत्र मे आमद दी है.
ALSO READ: मऊगंज में पशु क्रूरता, कलेक्टर की गौशाला के लिए CMO और नगर परिषद के कर्मचारियों ने गोवंशों को घसीटा
2 दिन पूर्व मऊगंज थाने के घुरेहटा निवासी रमाशंकर शुक्ला उम्र 72 वर्ष बैंक से पेंशन के रुपए निकाल कर वापस घर जा रहे थे जिनको कार में सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया और झोले से नगदी रुपए लेकर चंपत हो गए. पीड़ित ने शिकायत थाने में दर्ज कराई तो पुलिस ने आवेदन में पावती देकर चलता कर दिया, वहीं दूसरी घटना भी मऊगंज थाने के लोहदा नदी की पुल पर घटित हुई है बैंक से लौट रहे वृद्ध पर झपट्टा मारकर सरेराह रुपए छीनकर बदमाश भाग निकले वृद्ध बैंक से रुपए निकालकर वापस घर जा रहा था इसी दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.
मोतीलाल तिवारी 68 वर्ष निवासी चमड़हर थाना मऊगंज गुरुवार को अपने पोते के साथ मऊगंज यूनियन बैंक से रुपए निकालने के लिए आए थे रुपए निकाल कर पोते के साथ वापस बाइक से अपने घर जा रहे थे उनको खरीदारी करनी थी इसके लिए उन्होंने ₹1500 ऊपर की जेब में डाल लिए थे, जबकि शेष रुपए पैट की जेब में रखे थे.
वह लोहदा नदी पुल पर पहुंचे तो पीछे से बिना नंबर की बाइक में सवार दो बदमाशों ने उनके समीप स्कूटी लगा दिया और पीछे बैठे आरोपी ने झपट्टा मारकर शर्ट की जेब में रखें रुपए निकाल लिए और पलक झपकते ही आरोपी घटना को अंजाम देकर निकल गए, पीड़ित ने शोर मचाया और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, ₹2500 की रिश्वत लेते पटवारी मैडम गिरफ्तार
बिना नंबर की गाड़ियों ने मचाया आतंक
मऊगंज जिले में बिना नंबर की गाड़ियों ने इस कदर आतंक मचा दिया है कि अब देर रात लोगों का निकलना भी मुश्किल हो चुका है कुछ दिन पूर्व बिना नंबर की गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने मऊगंज थाना क्षेत्र के अवध ढाबा में खाना खाने के लिए रुके दंपति का पर्स लेकर फरार हो गए, लोगों ने बताया कि बिना नंबर की स्कॉर्पियो और बाइक में सवार होकर कुछ लोग आए और गाड़ी के अंदर से पर्स उठा कर ले गए.
इसी तरह से मऊगंज थाना के पन्नी ओवर ब्रिज में 28 सितंबर 2024 को खड़े ट्रक क्रमांक UP61AT3349 जो भोपाल से चावल लोड कर सिलीगुड़ी जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में खराब हो गया इस दौरान आरोपियों ने ट्रक से 50 लीटर डीजल निकाल लिया, इसके पहले भी हाईवे में मैहर जाने वाले उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ बिना नंबर की गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.
One Comment