Business News

Cyber Fraud: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp से चुटकियों में खाली हो सकती है आपकी जेब, हो जाए सतर्क

अगर आप भी फोटो वीडियो भेजने के लिए करते हैं व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो हो जाए सतर्क वरना चुटकियों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Cyber Fraud: WhatsApp एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो सभी इस्तेमाल करते हैं, आज के समय में जिस व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है वह जरूर व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है, WhatsApp का इस्तेमाल करके फोटो वीडियो और मैसेज करना जितना आसान है यह कभी-कभी उतना ही ज्यादा खतरनाक भी हो जाता है. अगर व्हाट्सएप इस्तेमाल करते समय आप गलती करते हैं तो ऐसे में आपका बैंक अकाउंट चुटकियों में खाली(Cyber Fraud) हो सकता है.

बढ़ते आधुनिकीकरण और स्मार्टफोन के जमाने में जहां सारी सुविधाएं मोबाइल फोन पर ही मिल रही है तो वहीं कभी-कभी यह हानिकारक भी साबित हो सकता है, व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग एप है जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ लोग व्हाट्सएप्प चलाते समय ऐसी गलतियां करते हैं कि उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो इन गलतियों से बचकर रहे वरना आपका भारी नुकसान हो सकता है.

ALSO READ: Lexus LM Premium MPV: भारत मे हर सेलेब्रिटीज़ को पसंद आ रही लेक्सस की यह प्रीमियम एमपीवी, जानें फ़ीचर्स और कीमत

भूल कर भी ना उठाएं WhatsApp Video Call

WhatsApp video call इतना आसान हो गया है की कोई भी व्यक्ति कहीं भी रहकर आपस में बातचीत कर सकता है, लेकिन अगर आपके पास कोई अनजान WhatsApp video call आता है तो इस स्थिति में भूलकर भी इसे ना उठाएं वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं, दरअसल WhatsApp video call के माध्यम से कुछ ठग ऐसे हैं जो आपकी वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर उसमें किसी आपत्तिजनक तस्वीर का उपयोग कर आपको ब्लैकमेल करके पैसे की डिमांड कर सकते हैं, इसलिए व्हाट्सएप पर अनजान video call भूल कर भी ना उठाएं.

ALSO READ: Samsung S24 Ultra VS Google Pixel 9 Pro XL: जानिए कौन है धांसू और ज्यादा दमदार

नौकरी के विज्ञापन से रहे सतर्क

WhatsApp पर इन दिनों सबसे अधिक नौकरी का विज्ञापन दिखाकर ऑनलाइन ठगी की जा रही है अगर आपके फोन पर किसी अनजान नंबर से नौकरी का आकर्षक विज्ञापन आता है तो इससे दूर ही रहे क्योंकि लोग नौकरी का विज्ञापन देकर आपसे पैसे की ठगी कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज

कई बार WhatsApp पर लोगों को बिजली विभाग का अधिकारी बनकर भी ठगा गया है, अनजान नंबरों से लोगों को मैसेज करके यह बताया जाता है कि बिजली का बिल जमाना होने के कारण आपका कनेक्शन कटने वाला है, ऐसे में आपसे ऑनलाइन बिल जमा करने या फिर वेरिफिकेशन के नाम पर ओटीपी मांगने के नाम पर ठगी हो सकती है, इसलिए ऐसे लोगों से सतर्क रहें बिजली विभाग कभी भी आपसे व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन पैसा नहीं मांगता है.

ALSO READ: Jio Recharge Plan: 100% डेटा पूरा होने के बाद भी चलाना चाहतें हैं नेट तो यह है तगड़ा प्लान

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!