Mauganj News: मऊगंज जिले में जंगली सूअर का शिकार, चल रही थी दावत तभी पहुंचा जंगल विभाग
मऊगंज जिले में जंगली सूअर का शिकार कर दावत पार्टी चल रही थी तभी जंगल विभाग की टीम पहुंची और मौके से 250 ग्राम पका हुआ जंगली सूअर का मांस जप्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Mauganj News: मऊगंज जिले में जंगली सूअर (Wild Boar) का शिकार करने और फिर उसके मांस को पीकर दावत पार्टी करने का मामला सामने आया है, दरअसल आरोपी जंगली सूअर का शिकार करने के बाद उसे पीकर खान की तैयारी कर रहे थे तभी मौके पर जंगल विभाग की टीम पहुंच गई और 250 ग्राम पका हुआ मांस जप्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है
यह पूरा मामला हनुमना थाना क्षेत्र के सलैया गांव से सामने आया है जहां जंगली सुअर का शिकार कर मांस पकाने दौरान बन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव मे जंगली सुअर का शिकार करने के बाद मांश पकाते समय जंगल विभाग की टीम मोके पर पहुंच गई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दावत के दौरान पहुंच जंगल विभाग
जंगल विभाग की टीम ने मौके से 250 ग्राम पका हुआ मांस भी जप्त किया है. बताया जाता है कि ग्राम सलैया थाना हनुमना अंतर्गत बंद पड़े सिंगरौली मंडल प्रोजेक्ट लिमिटेव क्रेशर मे कुछ लोगों द्वारा जंगली सूअर के मांस पकाकर खाने की सूचना जंगल विभाग को मिली थी जिसके बाद वन परीक्षेत्राधिकारी हनुमना अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दे दिये.
250 ग्राम सूअर का मांस जप्त
इस दौरान मौके से लगभग 250 ग्राम शेष बचा हुआ पका मांस जब्त किया गया है, मौके से जंगल विभाग को आरोपियों क्रमशः पंकज कोल निवासी ग्राम सलैया प्रदीप कोल ग्राम सलैया केसरी हरिजन निवासी शाहपुर अजय बहेलिए निवासी ग्राम सलैया को गिरफ्तार कर आज 22 फरवरी की सायंकाल 4 बजे हनुमना थाना लाकर पूछताछ करते हुये वन प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
ALSO READ: Maha kumbh Traffic News: रीवा-प्रयागराज हाईवे में वाहनों का रेला, प्रशासन के अब छूटे पसीने
चार लोगों पर मामला दर्ज
जंगली सूअर का शिकार करने के मामले में जंगल विभाग के द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनयम 1972 की धारा 9,51,39(2)52 के तहत चार लोगों पर अपराध पंजीकृत किया गया तथा उसके पश्चात अपराधियों को नोटिस पर छोड़ा गया.
ALSO READ: Western Disturbance In Madhya Pradesh: कुछ घण्टों बाद बदल जायेगा मौसम, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोम