Xiaomi Redmi Note 14 Launch: शाओमी ने लांच किया 18 हजार की कीमत में एक तगड़ा स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
शाओमी ने चाइनीज बाजार के लिए Redmi Note 14 सीरीज में तीन नए फोन को लांच किया है, शाओमी के इस स्मार्टफोन में बैटरी और कैमरा कितना मिलता है. लांच हुए बाकी फोन में क्या खास मिलता है, यह सब हम इस ख़बर में जानेंगे.
Xiaomi Redmi Note 14 Launch: शाओमी में चीनी बाजार में Redmi Note 14 को लांच किया है. आपको बता दें की कंपनीं ने इस सीरीज में तीन फोन को लांच किया है, जिसमे कंपनीं ने तगड़े कैमरे के सेटअप के साथ तगड़ी बैटरी दी है. आपको बता दें कि शाओमी की इस नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 6200mAh की बैटरी दी गई है. आइये डिटेल से इस स्मार्टफोन के बारे में जान लेतें हैं.
शाओमी ने 3 तीन नए स्मार्टफोन को किया लांच
शाओमी ने चाइनीज बाजार के लिए तीन नए स्मार्टफोन को लांच कर दिया है जिसमे से Redmi Note 14 है जो इस स्मार्टफोन का बेस मॉडल है. इसके अलावा Redmi 14 सीरीज के मिड वैरिएंट का नाम Redmi Note 14 Pro और टॉप वैरिएंट का नाम Redmi Note 14 Pro+ है. आइये शाओमी के लांच हुए नए स्मार्टफोन को कीमतों के बारे में जान लेतें हैं.
कितनी है इन स्मार्टफोन की कीमत
शाओमी के द्वारा लांच किये गए Redmi 14 सीरीज के सभी वैरिएंट के कीमत की बात करें तो Redmi Note 14 Price 1199 युआन (14,500 भारतीय रुपया) से शुरू है, इसके अलावा मिड वैरिएंट Redmi Note 14 Pro की कीमत 1499 युआन (18,000 भारतीय रुपया) से शुरू होती है. शाओमी के रेडमी 14 सीरीज के टॉप वैरिएंट की शुरआती कीमत Redmi Note 14 Pro+ की कीमत 1999 युआन ( 24,000 भारतीय रुपया) है.
क्या हैं इन फोन की स्पेसिफिकेशन्स
Xiomi Redmi Note 14 सीरीज के सभी वैरिएंट में AMOLED डिस्प्ले दिए गए हैं इसके अलावा Redmi Note 14 की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट बला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया गया है.
इस तगड़े स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा Redmi 14 में 5110 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
ALSO READ: Realme Narzo 70 Turbo 5G: बस 2 दिन बाद शुरू होगी इस स्मार्टफोन की सेल शुरू, जानिए सारी डिटेल
One Comment