12th Fail : विधु विनोद चोपड़ा ने क्यों कहा, ‘यार, तू तो स्टार आदमी निकला’

12th Fail : विक्रांत मैसी स्टारर ’12th Fail’ 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा। ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, लेकिन इसे सबसे ज्यादा चर्चा ओटीटी पर रिलीज होने के बाद मिली। विक्रांत मैसी की ’12th Fail’ फिल्म की सराहना करने से लोग खुद को रोक नहीं पाए। इस फिल्म की कहानी और विक्रांत मैसी के अभिनय को न सिर्फ आम लोगों ने बल्कि फिल्मी सितारों ने भी खूब सराहा। ’12th Fail’ के एक क्रू मेंबर ने खुलासा किया कि कैसे विधु विक्रांत के स्टारडम से पूरी तरह अनजान थे।
तुम तो निकले एक स्टार आदमी – विधु विनोद चोपड़ा
’12th Fail’ के एक क्रू मेंबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग की कुछ झलकियां दिखाई और सेट से एक किस्सा साझा किया। जिसमें शख्स ने बताया कि जब विधु विनोद चोपड़ा ने मुखर्जी नगर में विक्रांत मैसी के लिए भीड़ देखी तो वो हैरान रह गए। ”यहां जो बातचीत हुई वह कुछ इस तरह थी…, विधु विनोद चोपड़ा – यार, मैंने सोचा था कि अगर मैं तुम्हें फिल्माऊंगा तो मुखर्जी नगर में आसानी से शूट कर लूंगा, लेकिन तुम तो निकले एक स्टार, आदमी।”
View this post on Instagram
उसमें यह भी कहा गया “वीवीसी के शब्दों और विक्रांत मैसी की मुस्कुराहट के कारण हजारों लोग फिल्म की शूटिंग देखने के लिए इस जगह के बाहर इकट्ठा हुए थे। मुखर्जी नगर में परेशानी मुक्त शूटिंग की वीवीसी की उम्मीदें शुरू से ही धराशायी हो गई। “हम भीड़ को तितर-बितर नहीं कर सके, लेकिन कुणाल नरूला ने चतुराई से भीड़ को इस तरह नियंत्रित किया कि हमें इस शॉट को फिल्म में इस्तेमाल करना पड़ा।
शादी से पहले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने किया भगवान राम का दर्शन
One Comment