Rewa News: रीवा जिले में अब तक खरीदी गई 391014 टन धान, जानिए कब तक मिलेगा पैसा
रीवा जिले के किसानों ने किया कमाल अब तक हुआ 391014 टन धान का उपार्जन, किसानों के खाते में भेजे गए 658 करोड़ 26 लाख 15 हजार रुपए

Rewa News: रीवा जिले में किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में गोदाम स्तर पर बनाए गए निर्धारित खरीदी केदो में 1 दिसंबर से धान की खरीदी की जा रही है. धान का उपार्जन सहकारी समितियां के द्वारा किया जा रहा है. जिसमें किसानों से अधिकतम मूल्य पर धान की खरीदी हो रही है.
रीवा जिले में खरीदी समाप्त होने पर 59453 किसानों के द्वारा 391014 कल टन धान का उपार्जन किया गया है. जिसके लिए किसानों को उनके खाते में पैसा भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है रीवा जिले में अब तक किसानों को 853 करोड़ 58 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है.
जिले के किसानों को उनके बैंक खाते में अब तक 658 करोड़ 26 लाख 15 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है. खरीदी गई धान में से अब तक 376818 टन का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया गया है. जिन किसानों के खाते में किसी भी कारण बस अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है वह जल्द ही कर दिया जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि एक हफ्ते के भीतर सभी किसानों के खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे.
One Comment