Mauganj News: मऊगंज जिले के 99 पोलिंग बूथ संवेदनशील घोषित, चुनाव से पहले जिले के 15 अपराधियों का हुआ जिला बदर
Mauganj News: मऊगंज जिले के 99 पोलिंग बूथ संवेदनशील, रहेगा पुलिस का विशेष पहरा, गुंडा बदमाशों पर नकेल कसने एसपी ने दिए निर्देश, एसपी ने चुनाव तैयारी को लेकर दिए जानकारी
Mauganj News: मऊगंज जिले में 99 पोलिंग बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। जहां चुनाव के समय पुलिस का विशेष पहरा रहेगा।पुलिस अधीक्षक वीरेन जैन ने चुनाव प्रभावित करने वाले गुंडा बदमाशों की खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पत्रकार वार्ता दौरान जानकारी दिए।रीवा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मऊगंज जिला आता है. यहा 26 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव होना है.
ALSO READ: खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द
मऊगंज जिले में दो अंतर राज्यीय एवं सीधी जिले के सीमा पर 3 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जहां पुलिस 24 घंटे पहरा दे रही है।वहीं जिले मे एसएसटी टीम भी तैनात की गई है जो क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे है. मऊगंज जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 521 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 99 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील के रूप में चिह्नित किए गए हैं. जहां पर मतदान के समय सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जाएंगे.
मऊगंज जिले की 99 पोलिंग बूथ संवेदनशील घोषित, मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी #mp #LokSabhaElections2024 #districtmauganj #rewa #mauganjsp pic.twitter.com/aiFbGUNorw
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) April 6, 2024
चुनाव से पहले जिले के 15 अपराधियों का हुआ जिला बदर
लोकसभा चुनाव से पहले मऊगंज जिले के 15 अपराधियों का जिला बदर किया गया है. इन अपराधियो के खिलाफ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो गंभीर अपराध दर्ज थे. पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने कहा है कि जिले में लगातार अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है.
ALSO READ: रीवा कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन दर्जन से ज्यादा विद्यालयों को जारी किया नोटिस
मऊगंज जिले मे 521 पोलिंग बूथ
मऊगंज जिले में कल 521 पोलिंग बूथो मे लोकसभा का चुनाव होना है अगर बात करें मऊगंज जिले के थाने के हिसाब से तो..
- मऊगंज थाना क्षेत्र मे -118
- लौर थाना क्षेत्र मे -110
- नईगढी थाना क्षेत्र मे – 108
- शाहपुर थाना क्षेत्र मे – 93
- हनुमना थाना क्षेत्र मे कुल – 92 पुलिंग बूथ आते हैं.