Mauganj News: मऊगंज में अब मनचलों की खैर नहीं, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम सिखाएगा सबक
मऊगंज में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक ने विशेष दल का किया गठन, बाइकों से की जा रही पेट्रोलिंग
Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने महिला संबंधित अपराधों और रात्रि कालीन महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बड़ा कदम उठाया है, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के निर्देश पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है जो रात्रि कालीन नवरात्रि के दौरान जगह-जगह घूम कर मनचलों पर नजर रखेगी.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के इस फैसले से अब मनचलों की खैर नहीं, पुलिस की इस पेट्रोलिंग टीम में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी है जो स्कूटी और बाइक में सवार होकर दुर्गा पंडाल सहित नगर के भीड़भाड़ वाली जगह में अपनी बाइक से भ्रमण करते हुए नजर रखेंगे.
यह दल नवरात्रि के समय नगर के दुर्गा पंडालो एवं भीडभाड़ बाली जगहो पर रात्रिकालीन पेट्रोलियम करेगा और महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए पूरा प्रयास करेगा, इसके साथ ही मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत पुरुषों एवं किशोर बालकों में महिलाओं के प्रति सम्मान करने एवं आम लोगो को नशे से दूर रहने जैसे अति महत्वपूर्ण विषयों में चर्चा कर उन्हें जागृत करते हुऐ संवेदनशील बनाने के लिऐ प्रेरित करेगा, इस पूरे अभियान का नोडल अधिकारी एसडीओपी अंकिता सूल्या को बनाया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज से सामने आया सड़क घोटाला, हाई कोर्ट ने कलेक्टर सहित इन्हें जारी किया नोटिस
One Comment