Business News

भारत मे इस कलर की कार को नही चला सकते आप, तुरंत रोक सकती है पुलिस, जानें डिटेल

अगर आप अपनी कार के कलर को चेंज करवाना चाहतें हैं तो करवा सकतें हैं लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां आप कलर को चेंज नही करवा सकतें हैं. लेकिन एक रंग ऐसा भी है जिसे आप किसी भी कार और किसी भी राज्य में नही करवा सकतें. क्योंकि कारों मे यह कलर भारत मे बैन है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार बाला देश है, साथ ही हर साल यह बाजार बडा होता जा रहा है. अगर आप भारत मे कार खरीदना चाहतें हैं तो खरीद सकतें हैं लेकिन एक रंग ऐसा भी है जिसे आप नही खरीद सकतें और न ही इस कलर की कार को कोई भी कंपनीं मैन्युफैक्चर कर सकती है.

भारत के अलावा सभी देशों में कई रंगों की कार की बिक्री की जाती है.  और ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कार को खरीदतें हैं. लेकिन भारत में एक कलर ऐसा है जिसे आप नही खरीद सकतें, क्यों कि इस कलर को भारतीय आर्मी इस्तेमाल करती है और आम लोगों के लिये यह कलर बैन है.

ALSO READ: Maruti Dzire discontinued: जल्द खरीद लें यह सेडान, बंद हो सकती है मारुति डिजायर?, जानें डिटेल

भारत मे इस कलर की कार है बैन

भारत मे इस कलर की कार को नही चला सकते आप, तुरंत रोक सकती है पुलिस, जानें डिटेल

भारत मे अगर आप कोई भी कार को खरीदने का मन बना रहें हैं और आप Olive Green में कार को खरीदना चाहतें हैं तो इस कलर की कार आम आदमी के लिए बैन है क्योंकि यह रंग आर्मी के लिए रिजर्व किया गया है.

ALSO READ: Skoda Kylaq Launch Date: स्कोडा की एसयूवी का नया टीजर आया सामने, जल्द होने बाली है लांच, जानें सभी डिटेल

कब से लागू है यह नियम

इस रंग की कार को कुछ सुरक्षा कारणों के तहत MVA के अंदर 1989 में एक नया नियम को जोड़ा गया, केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1989 के नियम 121 (1) के अनुसार वाहनों में ऑलिव ग्रीन (Olive Green) रंग को सिर्फ रक्षा वाहनों के लिए आरक्षित किया गया है.

ALSO READ: Renault Discount Offer: फेस्टिव सीजन में घर लाना है रेनो की गाड़ियां, मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जाने डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!