Mauganj News: आमरण अनशन के आगे झुका मऊगंज जिला प्रशासन, 48 घंटे बाद अनसन हुआ समाप्त
मऊगंज कलेक्टर कार्यालय के सामने चल रहे अगस्त क्रांति मंच के आमरण अनसन के आगे झुका जिला प्रशासन, 48 घंटे बाद अनसन हुआ समाप्त
Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर कार्यालय के सामने चल रहे अगस्त क्रांति मंच द्वारा आमरण अनसन के आगे आखिरकार जिला प्रशासन झुक गया और 48 घंटे बाद अनसन समाप्त हो गया, कलेक्टर एसपी ने लिखित में सारी मांगों की जांच करने के लिए अलग अलग अधिकारियों को नियुक्त किया गया है और ये अधिकारी 15 दिवस के अंदर जांच कर प्रतिवेदन सौपेंगे और इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
बता दें कि अगस्त क्रांति मंच की संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने 13 पीड़ितों के साथ 3 दिन से अनवरत आमरण अनशन शुरू कर दिए जिसमें आमरण अनसन में बैठे राजाराम कोल निवासी गड़रा थाना शाहपुर पुष्पराज कोल निवासी मड़ना थाना लौर और लीलावती कोल निवासी मड़ना की हालत गंभीर हो गई थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ALSO READ: रिश्ता खत्म होने से पहले पति ने खुद को किया खत्म, तलाक से पहले आत्महत्या
प्रशासन कई बार अनशन समाप्त कराने के लिए झूठ आश्वासन देता रहा पर कुंज बिहारी तिवारी ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए और लिखित में सारी जानकारी चाहिए अन्यथा मैं अपना शरीर त्याग दूंगा पर अनशन समाप्त नहीं करूंगा इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और सभी उन्हें सूत्री मांगों को अलग-अलग आदेशों के तहत जांच करने अधिकारियों को नियुक्ति किया गया जिसके बाद अनशन समाप्त हुआ.
तीन गंभीर मामलों की पुनः जांच बताई गई है मुंद्रिका कॉल की निर्मम हत्या शुकबरिया गुप्ता हत्याकांड नरेंद्र मिश्रा शिखा कांड। लालता पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत एवं देवरी सेगरान गाव में नाबालिक अनुपम चंद्र शर्मा की हुई हत्या भी शामिल है। इसके अलावा भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए भी टीम गठित की गई है.
ALSO READ: MP News: रिश्वत लेने किसान के घर पहुंचा पटवारी, लोकायुक्त ने दिलवाया हाथ तो पानी हुआ लाल
One Comment