Skoda Kylaq Launch Date: स्कोडा की एसयूवी का नया टीजर आया सामने, जल्द होने बाली है लांच, जानें सभी डिटेल
स्कोडा की एक नई एसयूवी (Skoda Kylaq) भारत में जल्द एंट्री करने बाली है जिसका नया टीजर भी सामने आया है. आइये इसके लांच डेट (Kylaq Launch Date) के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.

Skoda Kylaq Launch Date: स्कोडा भारत में अपनी एक नई एसयूवी को लाने की प्लानिंग काफी दिनों से कर रहा है. जिसको टेस्टिंग के दौरान भी कई बार भारतीय सड़कों में देखा जा चुका है. अब इस गाड़ी का टीजर दोबारा से जारी हो चुका है, जिसमें इस एसयूवी के बाहरी डिजाइन के बारे में कुछ झलक,
देखने को मिली है. टीजर में इस गाड़ी के टेल लाइट, हैडलाइट्स और एलॉय व्हील के डिजाइन को साफ तौर पर देखा जा सकता है. आईए जानते हैं कि स्कोडा की नई एसयूवी (Skoda Kylaq) को कब लांच किया जाएगा और इसके नए टीजर में क्या नया देखने को मिला है, आइये जानतें हैं.
Skoda Kylaq के नये टीजर में दिखे ये फ़ीचर्स
स्कोडा की अपकमिंग एसयूवी काइलैक में दिखने बाले फीचर्स की बात करें तो Kylaq में वही स्कोडा का सिग्नेचर ग्रिल देखा गया है साथ ही इस गाड़ी में LED DRLs और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइटस के साथ स्प्लिट-हेडलाइट डिजाइन भी देखने के लिए मिला है.
इसके अलावा फ्रंट बंपर की सामने की ग्रिल के डिजाइन को भी साफ तौर पर देखा गया है. इसके अलावा इस एसयूवी में ब्लैक-आउट मल्टी स्पोक एलॉय व्हील को देखा गया है जो इस गाड़ी को काफी सुंदर लुक दे रहा है.
ALSO READ: Renault Duster 2024: अनवील हुई भारत में एक समय की सबसे पॉपुलर एसयूवी, जानें डिटेल
Skoda Kylaq Launch Date
स्कोडा की अपकमिंग एसयूवी स्कोडा काइलैक (Skoda Kylaq SUV) के लॉन्च डेट की बात करें तो, कंपनीं द्वारा इस गाड़ी को नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है. लांच होने के बाद यह गाड़ी टाटा नेक्सन (Tata Nexon), किया सोनेट (Kia Sonet) हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी
ALSO READ: Next-Gen Jeep Compass का टीजर हुआ जारी, जानें कब होगी लांच
2 Comments