Next-Gen Jeep Compass का टीजर हुआ जारी, जानें कब होगी लांच
जीप ने फाइनली भारत में Jeep की एंट्री लेवल एसयूवी कंपास (Compass) के टीजर को ग्लोबल मार्केट मे जारी किया है. और इसको 2025 तक लांच भी किया जा सकता है. आइये डिटेल से Next Gen Jeep Compass के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Next-Gen Jeep Compass: भारत मे जीप इंडिया की एंट्री लेवल एसयूवी जीप कंपास के टीजर को ग्लोबल मार्केट में जारी किया गया है जिसे पेट्रोल-डीजल,हाइब्रिड के साथ साथ इलेक्ट्रिक में भी पेश किया जा सकता है. भारत मे जीप काफी सालों से कंपास की बिक्री कर रही है लेकिन,
उसका आज तक कोई नया जनरेशन या फेसलिफ्ट नही आया जिसकी वजह से कंपास के सेल में भी काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है. लेकिन अब कंपनीं इस एसयूवी के नए जनरेशन को भारतीय बाजार में लाने बाली है जिसे पहले यूरोपियन मार्केट में लांच किया जाएगा और उसके बाद भारतीय मार्केट मे लाया जाएगा.
Next-Gen Jeep Compass को कब किया जाएगा पेश
जीप कंपास (New-Gen Jeep Compass) के नए जनरेशन को 2024 के आखिर में ही यूरोपियन बाजार में पेश किए जाने की संभावना है और 2025 तक इसे ग्लोबल मार्केट में लांच भी किया जा सकता है.
ALSO READ: Mileage Car In India: नवरात्रि और दीवाली में लाये सबसे ज्यादा माइलेज देने बाली गाड़ियां. देखें लिस्ट
भारत मे कब होगी Next-Gen Jeep Compass लांच
भारतीय बाजार में जीप कंपास के नए जनरेशन की जरूरत ग्राहकों को काफी दिनों से थी. और अब जीप कंपास को पसंद करने बालों के लिए खुशी की खबर है, क्यों कि 2025 तक ग्लोबल बाजार में लांच होने के बाद जीप कंपास के नए जनरेशन को भारतीय बाजार में भी लांच किया जा सकता है. भारतीय मार्केट में Next -Gen jeep Compass को 2025 के मिड तक लांच किया जा सकता है.