BSNL का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, मात्र 5.5 रुपए प्रतिदिन में 45 दिन तक चलेगा फोन – BSNL Best Recharge Plan
Bharat Sanchar Nigam Limited बीएसएनएल ने किया कमाल 249 रुपए के रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन मिलेगा 2GB डेटा 45 दिन तक चलेगा मोबाइल फोन
भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) BSNL अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए लगातार एक के बाद एक नए प्लान लॉन्च कर रहा है, BSNL द्वारा एक बार फिर से बेस्ट रिचार्ज प्लान लॉन्च (BSNL Best Recharge Plan) किया गया है, जिसमें मात्रा 5.5 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 45 दिन तक मोबाइल फोन चलेगा, यह रिचार्ज प्लान उनके लिए भी बेहद शानदार है जो महंगे रिचार्ज से परेशान है और ज्यादा दिन तक अपने मोबाइल में वैलिडिटी पाना चाहते हैं.
दोस्तों जब से BSNL के साथ TATA ने हाथ मिलाया है तब से लगातार बीएसएनएल के दिन सुधर रहे हैं, बीएसएनल अपनी 4G और 5G सेवाओं को पूरे देश में एक साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. जिसके लिए जगह-जगह नए टावर लगाए जा रहे हैं और पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है.
BSNL की इस कामयाबी को देखते हुए अब लोग अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज से परेशान होकर भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी Bharat Sanchar Nigam Limited बीएसएनल में शामिल हो रहे हैं, एक रिपोर्ट के मुताबिक हर महीने दो से ढाई लाख के लगभग लोग सिम पोर्ट करा कर BSNLका हिस्सा बन रहे हैं.
BSNL के मात्र 5.5 प्रतिदिन वाले इस रिचार्ज प्लान ने मचाई धूम
Bharat Sanchar Nigam Limited बीएसएनएल द्वारा जारी किए गए इस रिचार्ज प्लान के तहत आपको 249 का रिचार्ज करना पड़ेगा, जिसमें 45 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB के हिसाब से 90 जीबी डेटा मिलेगा, यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद खास होने वाला है जिनको अत्यधिक डेटा की जरूरत पड़ती है.
ALSO READ: Jio Airtel और VI की टेंशन बढ़ाने BSNL ने लांच किया धांसू रिचार्ज प्लान, 300 दिन तक चलेगा मोबाइल
jio-Airtel और VI के होस उड़ा देगा यह प्लान
BSNL का यह रिचार्ज प्लान jio-Airtel और VI के होश उड़ा देगा, दरअसल 249 रुपए की कीमत पर 45 दिन वैलिडिटी वाला प्लान सिर्फ बीएसएनल में ही है, अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियां का यह रिचार्ज प्लान बेहद महंगा है, कम कीमत में इस रिचार्ज प्लान में महंगे रिचार्ज प्लान का फायदा मिल रहा है.