Business News

BSNL ने मिलाया Skypro से मिलाया हाथ, अब बिना सेटअप बॉक्स मुफ्त में देखने को मिलेगी टीवी

Bharat Sanchar Nigam Limited ने मिलाया Skypro कंपनी से हाथ, उपभोक्ताओं को अब बिना सेटअप बॉक्स के हाई क्वालिटी में देखने को मिलेगा टीवी कंटेंट

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लगातार अपने उपभोक्ताओं को एक के बाद एक सौगात दे रही है इसी कड़ी में एक बार फिर से बीएसएनएल ने निजी टेलीकॉम कंपनियों को हैरान कर दिया है, Bharat Sanchar Nigam Limited ने हाल ही में Skypro से हाथ मिला लिया है जिसके बाद अब उपभोक्ताओं को बिना सेटअप बॉक्स के ही टीवी का आनंद मिलेगा.

BSNL ने अब IPTV सर्विस प्रोवाइडर Skypro के साथ हिस्सेदारी कर ली है जिसकी मदद से उपभोक्ताओं को एडवांस्ड टेलीविजन टेक्नोलॉजी इंटरनेट एक्सपीरियंस उपलब्ध कराया जाएगा, इसकी मुख्य बातें यह है कि लोगों को डिजिटल एंटरटेनमेंट IPTV सर्विस की मदद से हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की सुविधा दी जाएगी.

ALSO READ: TVS Sport: मात्र 7000 देकर 80 का माइलेज देने बाली इस बाइक को लाएं घर, फुल टैंक में चलेगी 800 किलोमीटर

Skypro क्या है..?

Skypro कंपनी की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी यह कंपनी होम एंटरटेनमेंट की सुविधा को उपलब्ध कराती है जिसका अच्छा खासा यूजर बेस है, Skypro कंपनी बिना सेटअप बॉक्स के स्मार्ट टीवी पर सभी प्रकार के टीवी कंटेंट प्रोवाइड करवाती है, इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी और यूजर बेस को देखते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) बीएसएनएल ने Skypro कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है.

ALSO READ: Honda SP 125 EMI Plan: सिर्फ 5 हजार रुपये में घर ला सकते हैं 70KMPL का माइलेज देने वाली यह शानदार बाइक

BSNL Skypro partnership से मिलेगा यह फायदा

BSNL Skypro partnership की मदद से अब उपभोक्ताओं को बिना सेटअप बॉक्स के झंझट IPTV सर्विस देखने को मिलेगी, जिसमें 500 से अधिक टीवी चैनल के साथ-साथ 20 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी दिया जाता है, फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बीएसएनएल के साथ-साथ पार्टनरशिप में उपभोक्ताओं को कितने चैनल और कितने ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि बीएसएनल अपने उपभोक्ताओं के एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखने के मूड में है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!