Business News

Maruti Dzire VS Honda City: मारुति की अपकमिंग डिजायर और हौंडा सिटी में किसे लेना है ज्यादा बेहतर, जानें डिटेल

घरेलू बाजार में सेडान कारों में से कुछ कारें ऐसी हैं जिन्हें हर कोई पहचानता है और पसंद करता है. क्योंकि इन सेडान कारों का सड़कों में राज रहा करता था. इन्हीं पॉपुलर सेडान में नई बाली डिजायर का इंतजार किया जाए या हौंडा सिटी खरीद लिया जाये. आइये (Maruti Dzire VS Honda City) जानतें हैं.

Maruti Dzire VS Honda City: घरेलू बाजार में धीरे धीरे सेडान कारों का मार्केट धीरे धीरे कम होता हुआ जा रहा है लेकिन कुछ सेडान ऐसी है जो आज भी काफी पॉपुलर हैं. अगर आप एक सेडान कार लेने का प्लान बना रहें हैं,

और आप अपकमिंग डिजायर (Upcoming Dzire) और मौजदा हौंडा सिटी को लेकर कंफ्यूज है कि डिजायर का इंतजार किया जाए या Honda City ले लिया जाए. आइये जानतें हैं.

Maruti Dzire VS Honda City

अगर आप दो सेडान कारों को लेकर चिंतित हैं आपको यह समझ नही आ रहा कि किसे लेना ज्यादा बेहतर है, तो आइये जान लेतें हैं. मारुति डिजायर बस कुछ ही दिनों में 11 नवंबर को लांच होने बाली है,

तो अगर आप डिजायर को ज्यादा पसंद कर रहें हैं तो इतना इंतजार तो कर ही सकतें हैं. लेकिन अगर आप हौंडा सिटी को ज्यादा पसंद करतें हैं तो यह सेडान भी एक बेहतर विकल्प है.

ALSO READ: New Dzire Photo leaked: न्यू डिजायर की फाइनल फोटो आई सामने, जानें डिटेल

Maruti Dzire VS Honda City किसे लेना है ज्यादा बेहतर

घरेलू बाजार में कई सेडान कारें मौजूद है. लेकिन अगर आप दो सेडान कार को लेकर कंफ्यूज हैं कि इन दोनों में (Maruti Dzire and Honda City) में किसे लेना ज्यादा बेहतर है तो इसका सबसे सरल तरीका है आपका वजट. हौंडा सिटी की कीमत मारुति डिजायर से काफी ज्यादा है.

जहां नई मारुति डिजायर की शुरुआती कीमत लगभग 7 लाख से शुरू होगी, वहीं हौंडा सिटी की शुरुआती कीमत 11.82 लाख रुपये एक्स शोरूम है. अगर आपका वजट बढ़िया है तो हौंडा सिटी एक बेहतर विकल्प है और वजट कम है तो डिजायर का इंतजार कर लीजिए क्योंकि डिजायर एक बेहतर कार है.

ALSO READ: Maruti Suzuki Dzire 2025: डिजायर की फाइनल लुक आई सामने, मिली ये सभी जानकारी

Maruti Dzire And Honda City फ़ीचर्स

Upcoming Dzire Features: कुछ ही दिनों मैं लांच होने वाली मारुति डिजायर में फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,

फ्रंट आर्म्रेस्ट, हाइट एडजेस्टेबल सीट्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्टरली फोल्ड ओआरवीएम जैसे कई सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

 

Honda City Features: Honda City के फीचर्स की बात करें तो हौंडा सिटी हमेशा से एक फीचर्स कार के नाम से जानी जाती थी. मौजूदा हौंडा सिटी की बात करें तक प्रीमियम इंटीरियर, फ्रंट आर्मरेस्ट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,

सनरूफ, 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS, हाइट एडजेस्टेबल सीट्स के अलावा और भी कई सारे फ़ीचर्स दिए जातें हैं.

ALSO READ: Thar Roxx Waiting Period: वेटिंग पीरियड से हैं परेशान तो ये गाड़ियां भी हो सकती हैं बेहतर विकल्प

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!