Hyundai IONIQ9: नवंबर में होगी लांच हुंडई की पहली 8 सीटर एसयूवी, जानें डिटेल
हुंडई ने सोशल मीडिया एक्स पर एक फोटो को जारी किया है जिसमे यह बताया गया है कि यह एसयूवी नवंबर में लांच की जाएगी. आइये हुंडई इयोनिक 9 (HYUNDAI IONIQ9) के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
Hyundai IONIQ9: हुंडई एक इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रहा है जिसका लांच इसी महीने नवंबर में किया जाएगा. यह एसयूवी नवंबर में लांच की जाएगी, इस बात की जानकारी हुंडई ने सोशल मीडिया एक्स पर दी है. आपको बता दें कि यह एसयूवी हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक थ्री रो एसयूवी है. जो काफी प्रीमियम,
और फीचर्स लोडेड होगी. इस एसयूवी में कई सारे फीचर्स के साथ साथ प्रीमियम इंटीरियर दिया जाएगा. टीजर में इस एसयूवी के साइड प्रोफाइल को दिखाया गया है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (Hyundai IONIQ9) 5 मीटर से भी अधिक लंबी हो सकती है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
ALSO READ: Toyota Fortuner Base Model: 35 लाख रुपये मे घर लाएं टोयोटा फार्च्यूनर का बेस मॉडल, जानें डिटेल
Hyundai Ioniq9 का टीजर हुआ जारी
हुंडई अपनी अपकमिंग ईवी एसयूवी IONIQ 9 SUV के टीजर को जारी कर दिया है. जिसके साइड प्रोफाइल को दिखाया गया है. साइड प्रोफाइल से यह एक बड़ी एसयूवी लग रही है. जिसकी लंबाई 5 मीटर से भी ज्यादा की लग रही है. इसके अलावा टीजर में दिखाई गई एसयूवी के फ्रंट में पिक्सल डिजाइन,
सिंगल स्ट्रिप एलईडी DRL दिया गया हैं जिसे टीजर में देखा जा सकता है. टीजर में दिखाए गई एसयूवी के टेल लाइट को भी देखा जा सकता है जो शायद H शेप में दी जाएगी. Ioniq 9 का रूफ फ्रंट में ऊंचा और पीछे के तरफ काफी झुकाव बाला रखा गया है.
Upcoming Hyundai Ioniq 9 पॉवरट्रेन
हुंडई के अपकमिंग इयोनिक 9 के पॉवर ट्रेन की अगर बात की जाए तो इस एसयूवी में उम्मीद है कि Kia EV9 में जो 100kWh की बैटरी देखने को मिलती है, वही बैटरी इस एसयूवी में भी देखने को मिल सकता है. इस एसयूवी में ड्यूल मोटर सेटअप मिलता है जो 379 bhp की पॉवर और 700Nm तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा.
ALSO READ: New Dzire Features: नई डिजायर में मिलेंगें ये सभी फीचर्स, कई डिटेल आई सामने
Hyundai Ioniq 9 Launch Date In India
हुंडई की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के भारत में लॉन्च की बात कर तो, इस एसयूवी को उत्तरी अमेरिका, दक्षिण कोरिया, यूरोप के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. क्योंकि यह हुंडई का एक वैश्विक उत्पाद है. भारत मे इस एसयूवी (Hyundai Ioniq 9) को सीबीयू रूट से लाया जाएगा साथ ही इसकी कीमत भी Kia EV9 के आसपास हो सकती है.
One Comment